UP Live

श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम के दर्शन कराने के लिये पांच ज़िलों से रामरथ बसें संचालित करेगी योगी सरकार

रामोत्सव 2024:प्रथम चरण में वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज, बलिया एवं लखनऊ से कुल 10 रामरथ बसें की जाएगी संचालित

अयोध्या : योगी सरकार श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम में भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर के दर्शन कराने के लिये बेहतर सुविधायुक्त रामरथ बसें संचालित करने जा रही है। इसके लिये परिवहन निगम ने प्रथम चरण में 10 बसों के संचालन की योजना बनायी है। प्रथम चरण में 10 बसें अयोध्या के लिए चलायी जायेंगी, जबकि बाद में प्रदेश के सभी जनपदों से परिवहन निगम अयोध्या के लिए रामरथ बसें चलाएगा।

अलग अलग रंग में दिखायी देंगी रामरथ बसें
परिवहन विभाग लखनऊ-अयोध्या के लिए 01, वाराणसी- अयोध्या के लिए 04, बलिया- अयोध्या के लिए 01, गोरखपुर-अयोध्या के लिए 02 एवं प्रयागराज से अयोध्या के लिए 02 रामरथ बसें संचालित करेगा। श्रद्धालुओं को रामरथ बसें अलग अलग रंग में दिखायी देंगी,जिससे कि श्रद्धालुओं को रामरथ बसों को पहचानने में सुविधा होगी।

51 सीटर होगी बस
सीएम योगी ने श्रद्धालुओं को बेहतर परिवहन सेवा मुहैया कराने के लिये स्पेशल रामरथ बसें चलाने का निर्णय लिया है। यह बसें 51 सीटर होगी एवं किराया भी साधारण बसों के बराबर ही रखा गया है। लखनऊ चारबाग बस स्टेशन से अयोध्या धाम बस स्टेशन का किराया 256 रुपये एवं अवध बस स्टेशन से अयोध्या धाम बस स्टेशन का किराया 218 रुपये होगा।

मुख्यमंत्री ने लोगों से की अपील- पैदल कतई न आएं,सभी का दायित्व-अव्यवस्था की स्थिति न बने

पारंपरिक नागर शैली में बनाया गया है तीन मंजिला राम मंदिर

राम मंदिर आंदोलन की वजह से संन्यासी हूं: सीएम योगी

रामोत्सव 2024:सूर्य भी जहां आकर ठहर गए, वहां वर्षों से रुकी विकास प्रक्रिया को नाथों के ‘आदित्य’ ने दी गति

रामोत्सव 2024:काशी के शिल्पकार ने सोने, चांदी और हीरे से बनाई श्रीराम मंदिर की अनुकृति

रामोत्सव 2024 : श्रीरामलला हुए ‘विराजमान’

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button