बाबा मुकुटनाथ सिद्ध मंदिर पहुंचे योगी आदित्यनाथ, विधि-विधान से किया दर्शन-पूजन
कैथल में यूपी के मुख्यमंत्री और गोरखनाथ मंदिर के महंत योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर रही तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था
- हरियाणा के कैथल में है नाथ पंथ की पावन स्थली, पूज्य संतों के आगे नतमस्तक हुए योगी आदित्यनाथ
- एक दिवसीय दौरे पर हरियाणा पहुंचे हैं योगी, दर्शन-पूजन के दौरान योगी बालकनाथ भी रहे मौजूद
कैथल । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को यहां बाबा मुकुटनाथ सिद्ध मंदिर में पूजा-अर्चना कर नाथ पंथ की इस पावन स्थली को नमन किया। महंत बालकनाथ और मंदिर के अन्य संतजनों के साथ विधिवत पूजा करते हुए योगी आदित्यनाथ ने पूज्य संतजनों की समाधियों के समक्ष अपनी आस्था प्रकट की।
स्वयं गोरखनाथ मंदिर के महंत और नाथ संप्रदाय के एक प्रमुख साधक के रूप में, योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा में नाथ पंथ के स्थलों पर अपना सम्मान और आस्था प्रकट की। सोमवार को एक दिवसीय हरियाणा दौरे पर आए यूपी के मुख्यमंत्री विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल हुए।
इससे पहले उन्होंने कुरुक्षेत्र के पेहोवा स्थित डेरा सिद्ध बाबा गरीबनाथ मठ में आठमान, बत्तीस धुनी व शंखाढाल भंडारा कार्यक्रम में भाग लिया, जहां उन्होंने देशभर से आए नाथ पंथ और षड्दर्शन सम्प्रदाय के साधु-संतों से मुलाकात की। कुरुक्षेत्र में ही यूपी के मुख्यमंत्री ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से भी भेंट की।