Entertainment

अरविन्द अकेला कल्लू की फिल्म “दिल धक धक करे” का गाना “किस खुल्ला में कईल न जाला” वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

मुंबई | भोजपुरी सुपर स्टार अरविन्द अकेला कल्लू स्टारर सुरभी माधव इंटरटेनमेंट बैनर की पहली भोजपुरी फिल्म दिल धक धक करे का वीडियो सांग “किस खुल्ला में कईल न जाला” वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूटयूब चैनल पर रिलीज किया गया है। कल्लू और तनुश्री पर इस रोमांटिक सांग को फ़िल्माया गया है। इस बेहतरीन गाने को अरविन्द अकेला कल्लू और ममता उपाध्याय ने गाया है। इसके गीतकार आज़ाद सिंह और संगीतकार श्याम-आज़ाद हैं।

फिल्म के इस गीत “किस खुल्ला में कईल न जाला” में कल्लू और तनुश्री का रोमांटिक अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। इस गाने में उनके बीच प्यारी नोकझोंक बड़ी दिलचस्प है। गाने के बोल बेहद प्यारे लिखे गए हैं। इस गाने में तनुश्री शार्ट ड्रेस में डांस करती नजर आएंगी जबकि कल्लू अपने चिरपरिचित स्टाइल में इस गाने में डांस करते नजर आ रहे हैं। इस गाने को शानदार लोकेशन पर फिल्माया गया है।

सुरभी माधव इंटरटेनमेंट एवं एस के वर्मा एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित की गई भोजपुरी फिल्म दिल धक धक करे को सिनेमाघरों में बंपर रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म में अरविन्द अकेला कल्लू के शानदार एक्शन को तो पसन्द किया ही गया इसके म्यूजिक की भी बहुत तारीफ हुई। इस फ़िल्म की नायिका तनुश्री और प्रियंका महाराज ने भी अपनी अदा का जलवा बिखेरा है। फिल्म के निर्माता बी.एम. राय, एस के वर्मा हैं। फिल्म को मेराज खान ने डायरेक्ट किया था। फिल्म का राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के पास है। इस फिल्म का म्यूजिक श्याम-आजाद ने दिया है। गीतकार श्याम देहाती और आजाद सिंह  है। फिल्म के डायलॉग राजेश पांडे ने लिखा है जबकि स्टोरी व स्क्रीनप्ले संतोष कश्यप ने लिखा है। डीओपी जहाँगीर सैय्यद, कोरियोग्राफर राम देवन, प्रवीण सेलार, एक्शन मास्टर दिलीप यादव, एडीटर जितेन्द्र सिंह जीतू हैं। मार्केटिंग हेड विजय यादव, पीआरओ रामचन्द्र यादव हैं। प्रोडक्शन मैनेजर शैलेन्द्र सिंह व रत्नेश तिवारी हैं। फिल्म में मुख्य कलाकार अरविन्द अकेला कल्लू, तनुश्री, प्रियंका महाराज के साथ संजय महानंद, अमित कश्यप (तोताराम), सीपी भट्ट, धर्मेन श्रीवास्तव, संजय यादव और विजय वर्मा हैं।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: