
Crime
पति से झगड़े के बाद महिला ने जला दिया अपना घर
औरंगाबाद । महाराष्ट्र के औरंगाबाद में डॉक्टर पति-पत्नी के बीच लड़ाई होने के बाद महिला ने अपने ही घर को आग के हवाले कर दिया और वहां से निकल गई. लोगों को इसकी जानकारी तब हुई जब घर से आग की लपटें उठने लगी। इसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो सबकुछ जलकर खाक हो चुका था। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि ठाकरे नगर में एक घर से लोगों को आग की लपटें निकलते हुए दिखाई दे रही थी, उसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी।(वीएनएस)