अंजलि बिरला के खिलाफ अपमानजनक ट्वीट करने वाले एक्स यूजर के खिलाफ मामला दर्ज
मुंबई : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी एवं भारतीय रेलवे कार्मिक सेवा (आईआरपीएस) की अधिकारी अंजलि बिरला के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर झूठे ट्वीट बनाने और शेयर करने के आरोप में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।पुलिस सूत्रों के मुताबिक अंजलि के भाई की ओर से मुंबई के नोडल साइबर पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है और अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। साइबर पुलिस ने ट्वीट पोस्ट करने वाले एक्स यूजर और इसे रीट्वीट करने वालों को तलब किया है।
उन्होंने बताया कि आरोपी ने ट्विटर हैंडल ‘पैरोडी ध्रुव राठी’ का इस्तेमाल करते हुए सुश्री अंजलि के बारे में झूठी और अपमानजनक टिप्पणियां शेयर की जिसमें दावा किया गया कि वह एक पेशेवर मॉडल थीं और एक प्रयास में आईएएस अधिकारी बन गयी। इसे कई अन्य लोगों ने भी शेयर किया। आरोपी ने बिना अनुमति के उनकी निजी तस्वीरें भी शेयर कीं, जिससे उनकी निजता का उल्लंघन हुआ और उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा। ट्वीट का उद्देश्य यूपीएससी आयोग के बारे में भ्रम पैदा करना और सरकारी परीक्षा प्रक्रियाओं की प्रामाणिकता पर सवाल उठाना था। ट्वीट में अंजलि के पिता, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को भी निशाना बनाया गया था। (वार्ता)