
विंध्याचल : दर्शनार्थियों को न हो कोई असुविधा, चप्पे-चप्पे पर रहेगी निगरानी
इस बार अलग रहेगा चैत्र नवरात्र मेले का नजारा.नवरात्र भर पेयजल व सफाई व्यवस्था बनाए रखना चुनौती
मीरजापुर । चंद समय बाद चैत्र नवरात्र मेले का आगाज हो जाएगा। दर्शनार्थियों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए अधिकारी लगातार तैयारी में जुटे हैं। गुरुवार की शाम नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह ने विंध्यधाम पहुंचकर निरीक्षण किया और तेजी लाकर मेला तैयारियां पूर्ण करने का निर्देश दिया। सड़क, पेयजल, प्रकाश, अस्थाई शौचालय, महिलाओं के वस्त्र बदलने की व्यवस्था, गंगा घाटों पर बैरिकेडिंग के साथ अन्य सभी सुविधाएं लगभग पूर्ण हो चुकी है।
जो कुछ भी हो इस बार चैत्र नवरात्र मेले का नजारा अलग ही रहेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट विंध्य कारिडोर भले ही न बन पाया हो, लेकिन विंध्यधाम की स्थिति काफी बदल चुकी है। पहले विंध्यवासिनी मंदिर मकानों से घिरी हुई थी। गलियां भी ढकी हुई थी। अब सब बदल चुका है। यहां तक कि विंध्यवासिनी मंदिर से गंगा घाट तक पहुंचने के लिए कई गलियों से होकर गुजरना पड़ता था। अब तो मंदिर से सीधे गंगा दिखाई पड़ती हैं और चंद कदम चलकर श्रद्धालु घाट तक पहुंच सकते हैं और गंगा स्नान कर सीधे मंदिर तक। यही नहीं, विंध्यवासिनी मंदिर से ही गंगा दर्शन भी सुगम हो चुका है।
विंध्य कारिडोर का निर्माण न हो पाने से श्रद्धालुओं को थोड़ी परेशानी जरुर होगी, लेकिन पहले जैसी स्थिति नहीं होगी। तंग गलियां और भीड़ से निजात तो मिलेगी ही, मां विंध्यवासिनी का दर्शन भी सुगमता से होगी। इसके लिए सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई। गर्मी के साथ बढ़ रही सूरज की तपिश से श्रद्धालुओं को बचाने के लिए छांव की भी व्यवस्था की गई है। हालांकि गर्मी के दृष्टिगत श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नवरात्र भर पेयजल व सफाई व्यवस्था बनाए रखना होगा।
वहीं, विंध्यधाम आने वाले श्रद्धालुओं को भी सतर्कता के साथ सावधानी बरतनी होगी, ताकि कोई अनहोनी न होने पाए। हालांकि नवरात्र भर विंध्यधाम के चप्पे-चप्पे पर प्रशासन की नजर रहेगी। यही नहीं, तीसरी नजर यानी ड्रोन कैमरा से भी निगरानी की जाएगी। विंध्यधाम आने वाले श्रद्धालु अच्छा संदेश लेकर जाएं, इसके लिए सभी का सहयोग जरुरी है।
दुकानें सज-धजकर तैयार, बस ग्राहक का इंतजार
कोरोना काल के बाद चैत्र नवरात्र मेला से विंध्याचल के दुकानदारों काफी उम्मीदें हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की संभावना को लेकर दुकान पूरी तरह सज-धजकर तैयार हैं। नारियल, चुनरी, माला-फूल, लाचीदाना के साथ बच्चों के लिए तरह-तरह के आकर्षक खिलौने, महिलाओं के लिए श्रृंगार के सामान, रसोई के सामान आदि दुकान को दुकानदार सजा-संवार चुके हैं। अब बस ग्राहक का इंतजार है यानी नवरात्र शुरु होने का। (हि.स.)