Politics

विकसित भारत संकल्प यात्रा सिर्फ सरकार की नहीं बल्कि देश की यात्रा बन चुकी है : नरेन्द्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विडियो कांफ्रेंस के जरिए 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के लाभार्थियों से किया संवाद

  • वंचितों को लाभार्थी बनाना विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य: दिलीप पटेल

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के लाभार्थियों से बातचीत की। इस कार्यक्रम में देश भर से विकसित भारत संकल्प यात्रा के हजारों लाभार्थी शामिल हुए थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में लाभार्थियों से सीधा संवाद किया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक,पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी और स्थानीय स्तर के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। 15 नवंबर को लॉन्च होने के बाद से ऐसा पांचवीं बार हो रहा, जब पीएम मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान लाभार्थियों से बातचीत की। यात्रा की लॉन्चिंग के बाद से वे लगातार इन लाभार्थियों से बातचीत कर रहे हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम मोदी ने चार बार लाभार्थियों संग वार्ता की थी। वहीं, दिसंबर माह में पीएम मोदी ने अपनी वाराणसी यात्रा के दौरान लगातार दो दिन 17 और 18 दिसंबर को इन लाभार्थियों से भौतिक रूप से बातचीत की।

मोदी की गारंटी की ये गाड़ी गांव-गांव जा रही

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सरकार खुद पहुंच रही है, उसे अपनी योजनाओं से जोड़ रही है। विकसित भारत संकल्प यात्रा सिर्फ सरकार की नहीं बल्कि देश की यात्रा बन चुकी है। उन्होंने कहा कि कर्तव्य हमारे लिए विकल्प नही संकल्प है विकसित भारत संकल्प यात्रा का सबसे बड़ा मकसद है कि कोई भी हकदार सरकारी योजना के लाभ से छूटना नहीं चाहिए। कई बार जागरूकता की कमी से या दूसरे कारणों से कुछ लोग सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते हैं। ऐसे लोगों तक पहुंचना हमारी सरकार अपना दायित्व समझती है। इसलिए मोदी की गारंटी की ये गाड़ी गांव-गांव जा रही है।

विकसित भारत संकल्प यात्रा सिर्फ़ यात्रा नहीं,मोदी की गारंटी है–दिलीप पटेल

इसी कार्यक्रम के निमित्त काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल रोहनिया विधानसभा अंतर्गत अराजी लाइन ब्लॉक के सरौनी प्राथमिक विद्यालय पर ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ में शामिल हुए और लाभार्थियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाभार्थियों संग संवाद और उद्बोधन को सुना एवं लाभार्थियों को आवास , घरौनी,आयुष्मान कार्ड एवं किसान सम्मान निधि का प्रमाण पत्र वितरित किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संवाद एवम उद्बोधन के पश्चात क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने उपस्थित लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा सिर्फ़ यात्रा नहीं,मोदी के गारंटी की यात्रा है।इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य गांव गिराव के गरीब और वंचित लोगों को सरकार द्वारा चलाए जा रहे सभी योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके।

कहा कि इस यात्रा के शुरू होने पर महज़ पचास दिनों में ही एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने आयुष्मान और उज्जवला योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन किया है। कहा कि मोदी सरकार बहुत जल्द दो करोड़ गरीब महिलाओं को पक्के मकान देकर उन्हें लखपति दीदी बनाएगी। कहा कि आज मोदी सरकार की बदली हुई व्यवस्था में ऐसा पहली बार हो रहा है कि सरकारी कर्मचारी,अधिकारी और नेता सभी आपके दरवाज़े पर पहुंचकर आपसे पूछ रहे हैं कि आपको योजनाओं का लाभ प्राप्त हुआ है या नहीं।कहा कि वंचितों को लाभार्थी बनाना ही इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य है।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने लाभार्थियों को पंच प्रण का दिलाया संकल्प

विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान भाजपा क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने लाभार्थियों को पंच प्रण का संकल्प दिलाया। जिसमें ‘विकसित भारत’’ को पहला प्रण, गुलामी की हर सोच से मुक्ति पाने को दूसरा प्रण, विरासत पर गर्व करने को तीसरा प्रण, एकता और एकजुटता को चौथा प्रण और नागरिकों के कर्तव्य को पांचवां प्रण के रूप में संकल्प दिलाया।

इनकी रही उपस्थिति

कार्यक्रम में क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल, विधायक सुनील पटेल, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, प्रदेश प्रवक्ता अशोक पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष सुरेश सिंह, मधुकर पाण्डेय, भानु शंकर पटेल, विपिन पाण्डेय, राजेश राजभर, विपिन कुमार, शैलेन्द्र मिश्रा,विपिन कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

गरीब, किसान, महिला और युवा सशक्त हुए तो भारत मजबूत होगा: मोदी

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button