NationalPoliticsUP Live

क्या भारत की सबसे बड़ी अल्पसंख्यक आबादी स्वीकार करेगी कि उनके पूर्वज राम थे: सीएम योगी

सीएए से आज हमारे पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यकों को मिल रही भारत की नागरिकता: मुख्यमंत्री

  • इस्लामिक राष्ट्र इंडोनेशिया भगवान राम को मानता है अपना पूर्वज: योगी
  • समय की जरूरत के अनुसार वक्फ कानून में हो रहा बदलाव: योगी
  • मीर बाकी ने संभल में श्रीहरि का मंदिर तोड़कर वहां मस्जिद बनाई थी : सीएम योगी
  • मौनी अमावस्या पर 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु संगम में लागाएंगे डुबकी: सीएम योगी

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इंडोनेशिया, जो दुनिया का सबसे बड़ा मुस्लिम देश है, वहां के राष्ट्रपति अपने भारतीय डीएनए पर गर्व करते हैं। उनका नाम भी संस्कृत से प्रेरित है। उन्होंने कहा कि इंडोनेशिया में राम को पूर्वज माना जाता है, गरुड़ उनकी राष्ट्रीय एयरलाइंस है, गणपति उनकी मुद्रा पर है और रामलीला उनका राष्ट्रीय त्योहार है। भारत में रहकर, इस धरती का उपभोग करने वाली बड़ी आबादी, जो दुर्भाग्य से केवल वोट बैंक बनकर रह गई है, क्या वे स्वीकार कर पाएंगे कि उनके पूर्वज राम थे? मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के ताज होटल में एक निजी चैनल के कार्यक्रम में सवालों के जवाब दे रहे थे।

सीएम योगी ने कार्यक्रम में देश और प्रदेश में चल रहे कई ज्वलंत मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखी। उन्होंने भारत के अल्पसंख्यकों, बिजली चोरी, वक्फ कानून, तुष्टिकरण की राजनीति और कुंभ 2025 की तैयारियों जैसे विषयों पर खुलकर बात की। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने भारत के अल्पसंख्यकों को अपने पूर्वजों पर गर्व करने की सलाह दी। उन्होंने इंडोनेशिया का उदाहरण देते हुए कहा कि एक बड़ा इस्लामिक राष्ट्र भगवान राम को अपना पूर्वज मानता है, इस पर वह गर्व करता है, क्या भारत के अल्पसंख्यकों की एक बड़ी आबादी इस सच को स्वीकार कर पाएगी कि उनके भी पूर्वज राम थे।

वक्फ कानून में बदलाव समय की जरूरत- सीएम योगी

वक्फ कानून में बदलाव पर विपक्षी नेताओं द्वारा दी जा रही चेतावनियों पर मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा कि समय की जरूरत के अनुसार वक्फ कानून में बदलाव हो रहा है। मुझे खुशी है कि संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) ने इस संशोधन पर काम किया है। उम्मीद है कि अगले सत्र में इसे लागू किया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी बदलाव का उद्देश्य समाज में पारदर्शिता और न्याय को सुनिश्चित करना है। जैसे देश में सीएए लागू हुआ है वैसे ही वक्फ बिल में संशोधन के बाद इसे भी लागू कर दिया जाएगा। सीएए से आज हमारे पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यकों को देश में नागरिकता मिल रही है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में संभव हुआ है। सीएम योगी ने कहा कि वक्फ की कोई जमीन नहीं होती है, यह राजस्व की जमीन है। उत्तर प्रदेश में वक्फ ने एक लाख 27 हजार संपत्तियों पर अपना दावा किया था, जिसे हमने जांच कराया वह सिर्फ 7 हजार ही है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक संपत्ति राजस्व की होती है वहां थाने बने या अन्य सार्वजनिक उपयोग या प्रशासनिक उपयोगी के भवन किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए और संभल में किसी ने आपत्ति भी नहीं की।

मीर बाकी ने संभल में श्रीहरि का मंदिर तोड़कर वहां मस्जिद बनाई थी- सीएम योगी

संभल की शाही जामा मस्जिद को लेकर छिड़े विवाद पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पुराणों में संभल का उल्लेख है। आईन-ए-अकबरी के अनुसार, मीर बाकी ने श्रीहरि का मंदिर तोड़कर वहां मस्जिद बनाई थी। उन्होंने कहा कि हम हर जगह मंदिर नहीं तलाश रहे हैं, लेकिन जहां ऐतिहासिक साक्ष्य मौजूद हैं, वहां सच को सामने लाना जरूरी है। मुख्यमंत्री योगी ने ओवैसी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भारत के पौराणिक ग्रंथ हमारे सामने इस बात के प्रमाण हैं कि श्रीहरि विष्णु का 10वां अवतार कहां पैदा होना है। 3500 वर्ष से 5000 वर्ष के दौरान ग्रंथों की रचना हुई है। इस्लाम का जन्म हुए 1400 वर्ष हुए हैं, हमें इससे कोई आपत्ति नहीं है।

उन्होंने कहा कि पुराणों के बारे में हो सकता है कि ओवैसी या अन्य लोगों को भरोसा न हो, लेकिन कम से कम आइन-ए-अकबरी देखें। वह तो इस बात का उल्लेख कर रहा है और वहां पर जो कुछ भी उत्खनन में सामने आ रहा है, वह इस बात को प्रमाणित करता है कि वहां पर कोई पौराणिक नगरी थी। पुरातात्विक अवेशषों के आधार पर हम कह सकते हैं कि यह संभल नगरी वही है, जो पुराण उल्लेख करता है। परंपरागत लोगों की आस्था वहां पर है। अगर यह तमाम चीजें वहां पर सामने आ रही हैं तो मुझे लगता है कि उनको इस सच्चाई को स्वीकार करने की हिम्मत भी करनी चाहिए।

सीएम योगी ने कहा कि संभल में बिजली चोरी की समस्या को लेकर सख्त कार्रवाई की गई है। तीन लाख की आबादी वाले कस्बे में हर महीने 200 करोड़ रुपये की बिजली चोरी होती थी। मस्जिदों के ऊपर अस्थायी सबस्टेशन बनाकर बिजली चोरी की जा रही थी। हमने चार मस्जिदों पर छापा मारा और कनेक्शन काटे। यह उस उपभोक्ता के साथ अन्याय था, जो समय पर बिल भरते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के पावर कार्पोरेशन को एक साल में 46,000 करोड़ रुपये के नुकसान पर है और अगले साल तक यह नुकसान 60,000 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा। लाइन नुकसान बहुत ज्यादा है। अकेले संभल कस्बे में 90 फीसद बिजली की चोरी होती थी और यह व्यवस्था तो ठीक करनी ही थी।

दिल्ली की आप सरकार पर सीएम योगी ने साधा निशाना

कार्यक्रम में सीएम योगी ने दिल्ली की आप सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बिजली की दरें 9-10 रुपये प्रति यूनिट हैं, जबकि उत्तर प्रदेश में यह 3.5 रुपये प्रति यूनिट है। दिल्ली में सबसे ज्यादा पावर कट होते हैं। यमुना की सफाई और बुनियादी ढांचे पर काम नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने यमुना के कार्यों को रोक दिया, जिससे वहां की स्थिति बदतर हो गई है। सीएम योगी ने आम आदमी पार्टी के कन्वीनर अरविंद केजरीवाल को 5 फरवरी पहले महाकुम्भ में पहुंच कर पूरी दिल्ली कैबिनेट के साथ त्रिवेणी संगम में स्नान करने की भी सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसके बाद उनको यह मौका नहीं मिलेगा, दिल्ली में सरकार बदल जाएगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने मां यमुना के साथ अन्याय किया है। यमुना की गंदगी देख पीड़ा होती है। जो यमुना दिल्ली में इतनी बदहाल स्थिति में बहती है वही प्रयागराज पहुंचकर आज निर्मल हो गई है।

तुष्टिकरण की राजनीति पर सीएम योगी का वार

तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि जो लोग कभी भारतीय आस्था का सम्मान नहीं करते थे, वे आज त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा रहे हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि यह देखकर प्रसन्नता होती है कि जो लोग तुष्टिकरण की नीति के लिए बदनाम थे, वे भी अब सनातन धर्म की आस्था में भागीदार बन रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर निशाना साधते हुए कहा कि वे बुजुर्ग नेता हैं, देर सवेर वो भी संगम स्थान के लिए आएंगे।

लोकतंत्र में जनता जनार्दन करती है निर्णय- सीएम योगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में जनता जनार्दन का निर्णय सर्वोपरि होता है। तुष्टिकरण की नीति पर चलने वाले विपक्षी दलों को जनता बार-बार जवाब दे रही है। हरियाणा और महाराष्ट्र की सरकारों की उपलब्धियां इसका प्रमाण हैं। दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच टकराव हो रहा है, जो इंडी गठबंधन की कमजोरी को उजागर कर रहा है। इस बार दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाएगी। काऊ बेल्ट के सवालों पर सीएम योगी ने कहा कि आज बीजेपी देश के सभी राज्यों में है।

कैबिनेट के साथ डुबकी लगाने को लेकर विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी। जिन्होंने कभी भारतीय आस्था का सम्मान नहीं किया, उनसे यह अपेक्षा करना गलतफहमी होगी कि वे सनातन धर्म की आस्था को समझेंगे।”

बीजेपी जीतेगी मिल्कीपुर उपचुनाव- सीएम योगी

सीएम योगी ने अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को जीतने का दावा किया। सीएम योगी ने कहा कि 9 में से 7 जीते थे, अब 10 में से 8 जीतेंगे। 2027 के विधानसभा चुनाव पर बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि अभी इसमें समय है लेकिन जिस अनुपात में हम उपचुनाव जीते हैं यानि 80 प्रतिशत सीट के साथ वैसे ही भारतीय जनता आगामी 2027 विधानसभा चुनाव में भी सीटें जीतेंगी।

मौनी आमवस्या पर 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु संगम में लागाएंगे डुबकी- सीएम योगी

कुंभ 2025 के बारे में मुख्यमंत्री ने बताया कि इस आयोजन को एक नए भारत और नए उत्तर प्रदेश के प्रतीक के रूप में देखा जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को जमीन पर उतारते हुए प्रयागराज कुंभ के लिए व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। अब तक 15 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु कुंभ में स्नान कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि 29 जनवरी को मौनी आमवस्या के अवसर पर 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने का अनुमान है। इसके लिए व्यापक व्यवस्थाएं की गई हैं।

सीएम योगी ने कहा, आज भी आपको प्रयागराज में जो भी नजर आ रहा है, चाहे बात सुरक्षा की हो या व्यवस्था की, यह नरेंद्र मोदी जी के विजन का परिणाम है। उनके विजन को जमीनी धरातल पर उतारा गया है, हम इसे प्रभावी रूप से आगे बढ़ा रहे हैं। अब तक 15 करोड़ से अधिक लोग स्नान कर चुके हैं। मेरा अनुमान है कि यह अगले 30 दिनों तक आयोजन चलना है और जितने श्रद्धालु आएंगे, वह दुनिया की तीसरी बड़ी आबादी के रूप में होगी। पूरे भारत और दुनिया भर से लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं। यहां किसी को कई दिक्कत न हो इस लिए प्रमुख स्नानों पर सभी वीआईपी प्रोटोकाल को निरस्त कर दिया गया है। यह आयोजन दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आबादी के बराबर लोगों को आकर्षित करेगा। उन्होंने कहा कि आयोजन को फरवरी 2025 में विराम दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश में चल रही योजनाओं का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि राज्य में विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है। बिजली आपूर्ति, सड़क निर्माण, और ग्रामीण विकास के क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। उन्होंने बताया कि डबल इंजन की सरकार लोगों की आस्था और जरूरतों के अनुरूप योजनाएं लागू कर रही है।

जहां रूमाल रखो, वहीं वक्फ की संपत्ति, यह सिलसिला बंद होगाः योगी

मौनी अमावस्या पर बन रहा समुद्र मंथन तुल्य योग, 8 फरवरी तक मिलेगा अमृत स्नान का पुण्य लाभ

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button