International

अमेरिका ने यूक्रेन के लिए 40 करोड़ डॉलर के सैन्य पैकेज का किया ऐलान

वाशिंगटन : अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने कहा है कि बाइडेन प्रशासन ने यूक्रेन के लिए 40 करोड़ डॉलर के नए सैन्य पैकेज की घोषणा की है, जिसमें हिमार्स, होवित्जर और ब्रैडली जैसे लड़ाकू वाहनों के लिए गोला-बारूद शामिल है।श्री ब्लिंकन ने कहा, “राष्ट्रपति जो बाइडेन के एक प्रतिनिधिमंडल के तौर पर मैं अगस्त 2021 से यूक्रेन के लिए अमेरिकी हथियारों और उपकरणों के हमारे 33वें ड्रॉडाउन को अधिकृत कर रहा हूं, जिसकी कीमत 40 करोड़ डॉलर है।

इस सैन्य सहायता पैकेज में अमेरिका द्वारा प्रदान किए गए हिमार्स और हॉवित्जर तोपों के लिए अधिक गोला-बारूद शामिल है, जिसका उपयोग यूक्रेन खुद की रक्षा के लिए प्रभावी ढंग से कर रहा है। साथ ही इसमें ब्रैडली इन्फैंट्री फाइटिंग व्हीकल्स के लिए गोला-बारूद, आर्मर्ड व्हीकल लॉन्च किए गए पुल, विध्वंस गोला-बारूद और उपकरण, अन्य रखरखाव, प्रशिक्षण और समर्थन भी शामिल है।”

वैश्विक मैग्निट्स्की कानून के तहत अमेरिका ने छह रूसी नागरिकों पर लगायी पाबंदी

अमेरिका ने विपक्षी कार्यकर्ता व्लादिमीर कारा-मुर्जा के मामले के न्यायाधीशों समेत छह रूसी नागरिकों पर ग्लोबल मैग्निट्स्की अधिनियम के तहत पाबंदी लगायी है।यह जानकारी अमेरिका के वित्त मंत्रालय ने दी है।मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “आज वित्त मंत्रालय के विदेश संपत्ति नियंत्रण कार्यालय (ओएफएसी ) ने सर्वश्री ऐलेना अनातोलिवेना लेन्सकाया, आंद्रेई एंड्रीविच ज़ादाचिन और डेनिला युरेविच मिखेव को मानवाधिकार रक्षक, प्रमुख विपक्षी नेता, लेखक एवं इतिहासकार व्लादिमीर कारा-मुर्जा के खिलाफ गंभीर मानवाधिकारों के दुरुपयोग में उनकी भागीदारी के लिए प्रतिबंधित किया।” इसके अलावा रूस के उप न्याय मंत्री ओलेग स्विरिडेंको और न्यायाधीश डायना मिशचेंको और न्यायाधीश इल्या कोज़लोव को भी प्रतिबंधित किया गया है।

‘अमेरिका ने चीन पर कोरोना की उत्पत्ति का आरोप लगाने वाली रिपोर्ट मुहैया नहीं कराई’

अमेरिका ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) को उन आंकड़ों और रिपोर्टों को प्रदान नहीं किया है, जो एक चीनी प्रयोगशाला पर कोरोना वायरस (कोविड-19) के पैदा करने का आरोप लगाते हैं।उभरती बीमारियां और जूनोसिस (एक रोग जो कशेरुक जानवरों से दूसरे में प्रेषित किया जा सकता है) के लिए डब्ल्यूएचओ स्वास्थ्य आपात कार्यक्रम की प्रमुख मारिया वान केरखोव ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा, “हमने अमेरिकी मिशन के जिनेवा में वरिष्ठ मिशन अधिकारियों से ऊर्जा विभाग की नवीनतम रिपोर्टों के साथ-साथ अन्य अमेरिकी एजेंसियों की अतिरिक्त रिपोर्टों की जानकारी मुहैया कराने के लिए अनुरोध किया है। हम अमेरिका के स्वास्थ्य एवं मानव सेवा विभाग (एचएचएस) तक भी नहीं पहुंच पाए हैं। फ़िलहाल, हमारे पास उन रिपोर्ट्स तक या उस डेटा तक पहुंच नहीं है जो उन रिपोर्टों को कैसे तैयार किया गया है, यह बताते हो।”उन्होंने कहा कि सभी देशों, संस्थानों या संगठनों से अपील की जाती है कि वे कोविड-19 वायरस की उत्पत्ति के संबंध में डब्ल्यूएचओ के साथ जानकारी साझा करें।(वार्ता)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: