International

अमेरिका ने 11 सितंबर तक अफगानिस्तान में तैनात सैनिकों को हटाने का किया ऐलान

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रशासन ने अफगानिस्तान में तैनात सभी अमेरिकी सैनिकों को 11 सितंबर तक वापसी के आदेश दिए हैं। इसे बाइडेन प्रशासन का बड़ा फैसला माना जा रहा है। अलकायदा के हमलों के बाद अमेरिका द्वारा इस क्षेत्र में सबसे लंबी कार्रवाई की शुरू करने के बीस साल बाद आया है। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन आज ब्रसेल्स में नैटो सहयोगियों को इस फैसले के बारे में जानकारी दे सकते हैं।

इससे पहले ट्रंप प्रशासन ने तालिबान के साथ शांति वार्ता के दौरान अमेरिकी सैनिकों के एक मई तक लौटने की बात कही थी लेकिन तालिबानी हमलों के जारी रहने के कारण वार्ता असफल होने से यह फैसला टलता रहा।

2500 के करीब अमेरिकी सैनिक हैं तैनात
बाइडेन प्रशासन की नई घोषणा में 9/11 हमले की 20वीं बरसी से पहले अमेरिकी सैनिकों की वापसी की बात कही गई है। एक शीर्ष अधिकारी के अनुसार बाइडेन ने कई सप्ताह पहले से इसके संकेत देने शुरू कर दिए थे। वर्तमान में अफगानिस्तान में अभी करीब 2500 अमेरिकी सैनिक हैं और गठबंधन में अतिरिक्त सात हजार विदेशी सैनिक भी हैं। इनमें अधिकांश नाटो के सैनिक हैं। पिछले एक साल में अमेरिकी सैनिकों पर हमले के साथ तालिबानियों ने अफगानिस्तान की सेना को कई बार निशाना बनाया है।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button