Politics

यूपी विस चुनाव : प्रियंका 25 को करेंगीं उम्मीदवारों का ऐलान

40 नामों पर बनी सहमति

लखनऊ । उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। सभी पार्टियां प्रत्याशियों के नामों की सूची बनाने में जुट गई हैं। कांग्रेस पार्टी ने 40 उम्मीद्वारों की सूची भी शॉर्टलिस्ट कर ली है। इनके नामों का ऐलान पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी 25 सितंबर को करेंगीं।

इसके लिए सभी फ्रंटल और समितियों को मजबूती से तैयार रहने और प्रत्यशियों के साथ कदम से कदम मिलने को कहा गया है। इस पर चर्चा प्रियंका गांधी के साथ हुई बैठक में हुई थी। प्रियंका गांधी 2 दिवसीय दौरे उत्तर प्रदेश पहुंची हुई हैं।

शुक्रवार को देर रात चली मैराथन बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान सीएलपी लीडर मोना तिवारी भी मौजूद रहीं। पीईसी(प्रदेश इलेक्शन कमेटी) की मीटिंग के बाद प्रियंका गांधी ने सभी फ्रंटलों के कोआर्डिनेटर के साथ मीटिंग की, जिसमें विधानसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्यशियों के लिए पूरी मेहनत से जुटने के लिए कहा गया।

इस दौरान प्रियंका गांधी के साथ बैठक में शामिल आराधना मिश्रा ने कहा कि आगामी 25 तारीख को ये सभी अ कैटेगरी के नाम जोकि तकरीबन 40 हैं, उनकी घोषणा प्रियंका गांधी वाड्रा खुद करेंगी। इसमें अजय कुमार लल्लू, आराधना मिश्रा, इमरान मसूद जैसे नेताओं के नाम शामिल हैं।

2022 की चुनावी जंग फतह करने के लिए कांग्रेस अपने सभी उम्मीदवारों को चुनावी वॉर रूम बनाकर देगी, जिससे वो अपने चुनावी अभियान को धार देने के साथ-साथ जीत का माहौल तैयार कर सकें। सोशल मीडिया और डिजिटल मीडिया के दौर में वॉर रूम के जरिए कैंडिडेट अपनी सीट से मजबूती से जुड़ सकेंगे और उन्हें अपनी जीत के लिए माहौल बनाने में काफी मदद मिलेगी। कांग्रेस हाईकमान 403 विधानसभा सीटों के लिए वार रूम तैयार कर रही है।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button