Health

आयुर्वेद के बढ़ते बाजार का बड़ा खिलाड़ी बने यूपी

सीएम योगी की मंशा के अनुरूप इस बाबत विकसित की जा रहीं बुनियादी संरचना

  • ऐसा होने पर बिना किसी साइड इफेक्ट के लोगों की सेहत सुधरेगी

नवजोत सिंह सिद्धू के दावे से इतर ये सच है कि वैश्विक महामारी कोविड19 के बाद देश और दुनिया भर में आयुर्वेद का क्रेज बढ़ा है। सरकार से मिले आंकड़ों के अनुसार देश में आयुष का बाजार 2014 से 2023 के दौरान 2.85 डॉलर से बढ़कर 43.4 डॉलर तक पहुंच गया है। साथ इस क्षेत्र से होने वाला निर्यात बढ़कर दोगुने से अधिक हो गया है। इन आंकड़ों से साबित होता है कि पारंपरिक भारतीय चिकित्सा पद्धतियों की पहचान देश ही नहीं दुनिया में भी और मुकम्मल हो रही है।

योग आयुर्वेद और गोरक्षपीठ की परंपरा

चूंकि योग और आयुर्वेद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर स्थित जिस गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर हैं, योग और आयुर्वेद वहां की परंपरा रही है। योग के मौजूदा स्वरूप को तो गुरु गोरक्षनाथ की ही देन माना जाता है। मंदिर परिसर में ही ब्रह्मलीन महंत दिग्विजय नाथ के नाम से बना आयुर्वेद केंद्र पीठ की पहली चिकित्सा इकाई रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि अपने वैविध्य पूर्ण कृषि जलवायु, प्रचुर जलसंपदा और मानव संसाधन के नाते उत्तर प्रदेश आयुष के बाजार का बड़ा खिलाड़ी बने। साथ ही हेल्थ टूरिज्म का पसंदीदा मंजिल भी। मुख्यमंत्री की इसी मंशा के अनुरूप इस बाबत वैश्विक स्तर की बुनियादी सुविधाएं भी तैयार की जा रहीं हैं

गोरखपुर में योगी सरकार बना रही राज्य का पहला आयुष विश्वविद्यालय

गोरखपुर में महायोगी गुरु गोरक्षनाथ के नाम से बन रहा यूपी का पहला आयुष विश्वविद्यालय, अयोध्या में राजकीय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं वाराणसी में राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज का निर्माण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इसी संकल्पना की एक कड़ी है। गोरखपुर में भटहट के पिपरी में 52 एकड़ में बन रहे इस विश्वविद्यालय का शिलान्यास अगस्त 2021 में तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया था। अब यह बनकर लगभग तैयार है। ओपीडी की सेवाएं शुरू हो चुकीं हैं।

आयुष विश्वविद्यालय में पीजी के अलावा पीएचडी समेत दर्जन भर नए समयानुकूल कोर्स का होगा संचालन

आयुष विश्व विद्यालय में आयुष से जुड़ी सभी चिकित्सा पद्धतियों पर पारंपरिक पाठ्यक्रमों के साथ आज के दौर की आवश्यकताओं के अनुरूप यूनिक कोर्स भी चलाए जाएंगे। इसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर आयुष विभाग के अफसर देश के अन्य राज्यों में चलाए जा रहे आयुष पाठ्यक्रमों के तुलनात्मक अध्ययन में जुटे हैं। अब तक पीएचडी समेत दर्जनभर पाठ्यक्रमों को चलाने की रूपरेखा तैयार कर ली गई है।

विश्वविद्यालय में संचालित होने वाले पाठ्यक्रम

पाठ्यक्रमों को लेकर आयुष विश्वविद्यालय की अब तक की कार्ययोजना के अनुसार उसमें पीएचडी, बीएससी नर्सिंग आयुर्वेद, बी फार्मा आयुर्वेद, बी फार्मा होम्योपैथ, बी फार्मा यूनानी, पंचकर्म असिस्टेंट डिप्लोमा, पंचकर्म थेरेपिस्ट डिप्लोमा, विदेशी छात्रों के लिए डिप्लोमा, क्षारसूत्र डिप्लोमा, अग्निकर्म डिप्लोमा, उत्तरवस्ति डिप्लोमा और योग नेचुरोपैथी डिप्लोमा और कुछ सर्टिफिकेट कोर्स शामिल हैं। फिलहाल मरीजों को ओपीडी का लाभ मिलने लगा है।

खेतीबाड़ी का भी होगा कायाकल्प,खुशहाल होंगे किसान, स्थानीय स्तर पर बढ़ेंगे रोजगार के मौके

आयुष चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने से आयुष हेल्थ टूरिज्म में रोजगार की संभावनाएं भी सृजित होंगी। आयुष के बाजार में जिन उत्पादों की मांग होगी स्थानीय स्तर पर किसान उनकी खेती करेंगे। मांग होने से उनको अपने उत्पादों के दाम भी वाजिब मिलेंगे। आय बढ़ने से वह खुशहाल होंगे। इसके अलावा इनकी ग्रेडिंग, पैकिंग और ट्रांसपोर्टेशन में भी स्थानीय लोगों को रोजगार के मौके मिलेंगे।

सीएम ने फिर चेताया, बांटने वाले काटने और कटवाने का कर रहे इंतजाम

सीएम योगी के निर्देश पर 1.5 लाख पौधों से तैयार हो रहा ऑक्सीजन बैंक

महाकुम्भ में प्रयागराज से वाराणसी के बीच 130 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें

 

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button