![](https://i0.wp.com/cmgtimes.com/wp-content/uploads/2021/04/corona-3.jpg?fit=749%2C506&ssl=1)
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि देश में 180 जिलों में पिछले सात दिन से एक भी व्यक्ति कोरोना से संक्रमित नहीं हुआ। यह बात उन्होंने शनिवार को कोरोना के प्रबंधन के लिए गठित मंत्री समूह की 25 वीं बैठक के दौरान कही। बताना चाहेंगे कि यह बैठक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
इस मौके पर उन्होंने विभिन्न राज्यों में कोरोना की स्थिति की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि पिछले सात दिनों से देश के 180 जिलों में कोरोना का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है। वहीं, पिछले 14 दिनों से देश के 18 जिलों में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। पिछले 21 दिनों में 54 जिलों में कोरोना का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है।
3 लाख से अधिक लोग हुए ठीक
उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में 1.34 प्रतिशत मरीज आईसीयू में भर्ती हैं, 0.39 प्रतिशत मरीज वेंटिलेटर पर हैं और 3.70 प्रतिशत मरीज ऑक्सीजन पर हैं। उन्होंने बताया कि देश में लगातार तीसरे दिन कोरोना के नए मामले 4 लाख से ज्यादा है लेकिन संतोष की बात है कि 3,18,609 मामले ठीक भी हुए हैं।
वैक्सीन की दूसरी डोज भी लें लोग
डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक भी लेनी चाहिए, तभी पूरा बचाव संभव होगा। उन्होंने राज्यों को सलाह दी कि वे मौजूदा वैक्सीन का 70 फीसदी दूसरी डोज लगाने में लगाए बाकी 30 प्रतिशत नए लोगों को लगाए। उन्होंने बताया कि 17.49 करोड़ डोज से ज्यादा राज्यों को दिए जा चुके हैं।
25 लाख टेस्ट प्रतिदिन करने की क्षमता
डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि देश में मौजूदा समय में 25 लाख टेस्ट प्रतिदिन करने की क्षमता है। अभी 18 लाख तक टेस्ट रोज किए जा रहे हैं। अब तक 30 करोड़ लोगों का टेस्ट किया जा चुका है। इसके अलावा बैठक के दौरान ऑक्सीजन, थैरेपी, निदान और चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के प्रसायों की समीक्षा की गई।
अब तक 16 करोड़ 73 लाख से अधिक कोविड टीके लगाए गए
बैठक में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी, रसायन और उवर्रक राज्य मंत्री मनसुख मंडाविया, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और अन्य अधिकारी भी शामिल हुए। डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि देश में अब तक 16 करोड़ 73 लाख से अधिक कोविड टीके लगाए गए हैं।
पहले और दूसरे टीके के बीच बढ़ते अन्तर पर चिंता की व्यक्त
उन्होंने पहले और दूसरे टीके के बीच बढ़ते अन्तर पर चिंता प्रकट की। डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि केन्द्र सरकार राज्यों के साथ सक्रिय रूप से काम कर रही है और अधिक से अधिक लोगों को दूसरा टीका लगवाने के लिए प्रेरित कर रही है।