Crime

अनियंत्रित होकर पलटी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर चालक की मौत

कौशाम्बी । पिपरी थाना क्षेत्र के मेड़वरा गांव में ईंट-भट्ठे में मिटटी गिरा कर वापस जा रहा ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर के नीचे दबकर चालक की मौत हो गई।

पिपरी के तेवारा गांव का रहने वाला अजय कुमार (25) ट्रैक्टर से माल की ढुलाई करता था। सोमवार दोपहर को उसे ईंट-भठ्ठे में मिट्टी डालने का काम मिला था। इसमें वह मिटटी की ढुलाई कर रहा था। तीन खेप मिट्टी गिराकर वह जैसे ही ट्रैक्टर ट्राली लेकर ऊंचाई पर चढ़ा तब ही ट्रैक्टर ट्राली का एक पहिया ऊबड़खाबड़ जमीन में आ गया। बेकाबू ट्रैक्टर ट्राली पलट गया। उसके नीचे दबकर चालक की मौत हो गई। हादसे की जानकारी होने पर परिजन और आसपास के लोग पहुंचे। इंस्पेक्टर पिपरी श्रवण सिंह ने बताया शव को पोस्टमार्टम भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।(हि.स.)

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button