Crime

बेकाबू ट्रेलर ने रामदेवरा जा रहे नौ श्रद्धालुओं को रौंदा, पांच की मौत

पाली । रोहट उपखंड क्षेत्र में रविवार देर रात मुकुनपुरा गांव के निकट एक ट्रेलर ने रामदेवरा पैदल जा रहे श्रद्धालुओं को अपनी चपेट में ले लिया। इस सड़क हादसे में पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई। साथ ही पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

सीओ ग्रामीण मंगलेश चुंडावत ने बताया कि भीलवाड़ा जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के खेमणा गांव निवासी पप्पू पुत्र हीरालाल भील अपने साथियों के साथ भीलवाड़ा से पैदल रामदेवरा जा रहे थे। रविवार देर रात ये लोग रोहट थाना क्षेत्र के मुकनपुरा गांव की सरहद पार कर रहे थे, तभी पीछे से आ रहे ट्रेलर ने चपेट में ले लिया। हादसे में पप्पू पुत्र हीरालाल, गिरधारी पुत्र रोशनलाल, पवन पुत्र लादू जी की मौके पर ही मौत हो गई। पारस पुत्र कैलाश और सुशीला पुत्री रतन की जोधपुर में इलाज के दौरान मौत हुई। हादसे में नारायण पुत्र भूराराम, जगदीश पुत्र सुखाराम, बालूराम पुत्र मोतीराम व मुकेश पुत्र रतनलाल घायल हो गए। इनका उपचार जारी हैं।

चुंडावत ने बताया कि गंभीर रूप से घायल पांच लोगों का जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में उपचार जारी है। पांचों शवों को बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। साथ ही घायलों के उपचार के लिए मथुरा दास माथुर अस्पताल के अधीक्षक को निर्देश दिए गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button