
बेकाबू कार ने सड़क किनारे बैठे लोगों को मारी टक्कर
वाराणसी । जिले के पांडेयपुर लालपुर थाना क्षेत्र के हुकुलगंज में सोमवार को एक अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे बैठे लोगों को टक्कर मार दी। इसमें कम से कम छह लोग घायल हो गए। घायलों की चीख पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस टीम ने घायलों को पांडेयपुर स्थित जिला अस्पताल में भिजवाया।
जिले के निवासी दयाशंकर मौर्या अपनी कैंसर पीड़ित मां को लहरतारा स्थित टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल में दिखाने और कीमो थेरेपी के लिए जा रहे थे। हुकुलगंज पहुंचते ही उनकी मां की तबीयत बिगड़ने लगी तो कार चला रहे दयाशंकर ने पीछे मुड़कर देखना चाहा। इसी दौरान कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे बैठे रविंद्र कुमार, विनोद यादव, सरजू, साहिल, असगर अली समेत कम से कम छह लोग उसकी चपेट में आ गए। सभी घायल हो गए। सभी हुकुलगंज के रहने वाले हैं। घायलों की चीख-पुकार सुन आसपास मौजूद लोगों ने दयाशंकर को पकड़कर कार का शीशा भी तोड़ दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों को दयाशंकर ने पूरी बात बताई तो कार चालक का मोबाइल नंबर के साथ रजिस्ट्रेशन पेपर रखकर मरीज को अस्पताल भेज दिया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।(हि.स.)