
Crime
बस्ती में कार की टक्कर से चाचा भतीजे की मौत
बस्ती : उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के कप्तानगंज क्षेत्र में गोरखपुर-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को एक कार की चपेट में आने से साइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई।पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के त्रिलोकपुर निवासी प्रेम सागर (40) तथा अपने भतीजे प्रमोद कुमार (18) के साथ साइकिल से कप्तानगंज की तरफ जा रहे थे कि अचानक तेज रफ्तार कार ने दोनों को टक्कर मार दिया जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने गंभीर हालत में उन्हे अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने दोनो को मृत घोषित कर दिया। (वार्ता)