Crime

अलग-अलग स्थानों से दो बदमाशों को गिरफ्तार

बड़ागांव। बड़ागांव  पुलिस  ने सोमवार रात दो अलग-अलग स्थानों से दो बदमाशों को गिरफ्तार कर एक के पास से कट्टा व कारतूस तथा दूसरे के पास से गांजा और तमंचा, कारतूस सहित 4200 रुपये बरामद कर जेल भेज दिया है। सीओ बड़ागांव जगदीश कालीरमन एवं प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी मयंक त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार रात आपरेशन पाताल के कपसेठी मार्ग पर पतेर (शेरवानी पुर) मोड़ के पास मिजार्मुराद के ठठरा के विकास मोदनवाल के पास से असलहा मिला। उसपर तीन मुकदमे दर्ज हैं। उधर बाबतपुर वाराणसी मार्ग पर भेलखा कट के पास शिवपुर के तरना निवासी सुजीत कन्नौजिया निवासी के पास से गांजा, असलहा मिला।

बांस काटने को लेकर हुआ विवाद

वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के रमना मलहिया गांव में निवासी शिव दयाल यादव और चंद्रशेखर यादव के बीच बांस काटने को लेकर विवाद और मारपीट हुई। ऐसे में  शिवदयाल की पत्नी ने चंद्रशेखर पर छेड़खानी करने का आरोप लगाया और पुलिस को बुला लिया। मौके पर पहुंचे रमना चौकी प्रभारी ने जांच की तो पता चला कि दोनों के बीच आंधी में गिरे बांस को काटने को लेकर विवाद हुआ। छेड़खानी का मामला निराधार है। दोनों पक्षों का शांति भंग में चालान किया गया।

दुर्गा मंदिर से महिला दर्शनार्थी की चेन उड़ाई

वाराणसी। दुर्गाकुंड स्थित दुर्गा मंदिर में मंगलवार को दर्शन पूजन करने के लिए पहुंची दो महिलाओं का उचक्कों ने भीड़ में धक्का देकर चेन उड़ा दी। दर्शन पूजन के बाद गले से चेन गायब देखकर महिलाओं ने दुगार्कुंड पुलिस चौकी पर पहुंचकर सूचना दी। दोनों महिलाओं के साथ चौकी के पहुंचे पुलिसकर्मियों ने मन्दिर में लगे सीसीटीवी कैमरों से देखा, लेकिन कुछ स्पष्ट नहीं हो सका। इसके बाद दोनों महिलाएं वापस लौट गईं। पीड़ित शशि बाला ने बताया कि मन्दिर में दर्शन पूजन के दौरान पीछे से किसी ने धक्का देकर उनकी और उनके साथी महिला के गले से चेन नोच ली।दो गायब चेन कीमत दो लाख रुपये के करीब बताया गया। दुगार्कुंड मन्दिर में पुलिसकर्मी और सुरक्षा गार्डों के नदारद होने के कारण आए दिन दर्शनार्थियों का चेन, पर्स और मोबाइल गायब हो रहा है।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button