सड़क हादसे में दो की मौत, तीन घायल
वाराणसी। सड़क हादसे में रविवार को दो की मौत हो गयी जबकि तीन घालय हुए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पहला घटना चौबेपुर थाना क्षेत्र के बनकट पानी टंकी के पास की है यहां बाइक सवार तीन युवक खड़े डंपर से टकरा गये। हादसे में एक की मौत हो गयी जबकि दो गंभीर है जबकि दूसरी घटना सारनाथ थानाक्षेत्र अंतर्गत आशापुर ओवरब्रिज के पास की है यहां ट्रक से टक्कर बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी जबकि एक अन्य घायल हुआ।
चौबेपुर थाना क्षेत्र के ऋषभ, राहुल और गोविंदा तीनों दोस्त अपने घर वालों को बिना बताए बाइक से सुबह 10.30 बजे अपने घर बखरियां थाना लोहता से चौबेपुर के चंद्रावती की तरफ किसी काम से आये थे। परिवार के अनुसार ऋषभ अपने जंसा के पास स्थित गांव संजोई के अपने क्लीनिक से घर आया था और बिना बताए अपने दोस्तों को लेकर के घर से निकला था। हादसे के बाद पुलिस राहगीरों की मदद से तीनोे को ट्रामा सेन्टर ले गई। यहां राहुल की मौत हो गयी जबकि ऋषभ और गोविंद की हालत नाजूक बनी है। वहीं घटना के बाद डंफर चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ऋषभ की जेब से मिले मोबाइल नंबर पर कॉल कर उसके परिजनों को जानकारी दी।
वहीं सारनाथ ओवर ब्रिज बाइक सवार दो युवक जा रहे थे गलत दिशा से आ रही ट्रक सामने से टक्कर मार दी। बाइक चालक हेलमेट नहीं लगाया था। युवक ध्रुव (20) निवासी छोटी पियरी थाना चेतगंज के सिर में गंभीर चोट आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी जबकि उसका साथी साहिल निवासी छोटी पियरी थाना चेतगंज घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी आशापुर अखिलेश वर्मा ने घायल को पंडित दीनदयाल अस्पताल पहुंचाया। मृतक को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। चौकी प्रभारी ने बताया की ट्रक ड्राइवर व ट्रक को कब्जे ले लिया गया है।