State
उल्टी-दस्त से दो की मौत पांच अन्य गंभीर
मैहर : मध्यप्रदेश के मैहर जिले के झिर्रहट गांव में उल्टी दस्त से पीड़ित एक ही परिवार के सात लोगों मे से दो लोगों की मौत हो गयी और पांच अन्य गंभीर हैं।पुलिस सूत्रों के अनुसार डायरिया से पीड़ित पार्वती आदिवासी (62) और रेखा आदिवासी (23) की मौत उल्टी दस्त से हो गई है, जबकि इन्ही के परिवार के पांच लोगों का उपचार मैहर के सिविल अस्पताल में चल रहा है। बताया गया कि हैंडपंप का दूषित पानी पीने से आदिवासी परिवार के लोगों की तबियत बिगड़ गयी। फिलहाल हैंडपंप के पानी के उपयोग पर रोक लगा दी गयी है। (वार्ता)