![](https://i0.wp.com/cmgtimes.com/wp-content/uploads/2022/02/br-8.jpg?fit=290%2C174&ssl=1)
Crime
देवरिया में ट्रेन की चपेट में आने से दो की मौत
देवरिया : उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के भाटपार रानी रेलवे स्टेशन के सोहनपुर ढाले के पास शुक्रवार को दो लोगों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।जीआरपी ने यहां बताया कि भाटपार रानी क्षेत्र के सोहनपार गांव निवासी रामनाथ प्रसाद(70) और अकली देबी(60) आज सुबह भैस चरा रही थी कि इसी बीच उनकी भैंसे रेलवे ट्रैक पर चली गई। बिहार के तरफ से आ रही ट्रेन को देखकर दोनों अपनी भैंसों को रेलवे ट्रैक से हटाने के प्रयास में ट्रेन की चपेट में आने से रामनाथ प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई तथा गम्भीर रूप से घायल अकली देबी की देवरिया मेडिकल कालेज में उपचार के दौरान मौत हो गई। (वार्ता)