
Crime
बस पलटने से एक की मौत दर्जन भर से अधिक यात्री घायल
सतना : मध्यप्रदेश के सतना जिले के रामपुर बघेलान थाना क्षेत्र के केमार गांव के निकट एक निजी यात्री बस के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसमें सवार एक यात्री की मौत हो गयी और एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस सूत्रों के अनुसार कल सतना से शहडोल जिले के ब्यौहारी जा रही निजी यात्री बस एक जीप को ओव्हर टेक करने के दौरान सड़क से नीचे उतर कर पलट गयी। इस हादसे में संतोष पटेल नाम के एक यात्री की मौत हो गयी। वहीं एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (वार्ता)