Crime

मोबाइल-लैपटॉप चोरी करने वाले दो गिरफ्तार

वाराणसी। लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान मोबाइल और लैपटॉप चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को दौलतपुर रोड के पास से दबोचा। दोनों की पहचान राजू सिंह उर्फ राजू बंगाली और  मिंटू जायसवाल के तौर पर हुई। आगे की कार्रवाई में दोनों को जेल भेजा गया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि अलग-2 जगहों पर घरों में चोरियां करते है तथा कुछ दिन पहले भी एक घर में घुसकर मोबाइल व पैसों की चोरी किये थे जो दालमण्डी जाकर सुनील प्रजापति जिनकी दुकान सुनील टेलीकाम एण्ड रिपेयरिंग सेंटर के नाम से दालमण्डी में वसीम भाई कटरा में स्थित है यहां बेचा था।

गांजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

वाराणसी। कमिश्नरेट पुलिस ने गांजा बेचने वालों को गिरफ्तार किया। सारनाथ थाना क्षेत्र निवासी बिट्टू वर्मा को चंद्रा चौराहे के पास से गांजा बेचते पकड़ा। जमा तलाश में उसके पासे से एक किलो पांच सौ ग्राम गांजा बरामद हुआ।

चोरी करने वाला दबोचा गया

वाराणसी। चेतगंज पुलिस टीम चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अभियुक्त  विशाल को गिरफ्तार किया उसके पास से जेवरात, 14 हजार नकद और दो किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने बताया कि विशाल पुत्र सन्तोष निवासी निवासी औसानगंज थाना जैतपुरा का निवासी है और उसे बुधवार की दोपहर  सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यायल वीसी आवास गली के पास से पकड़ा गया। अभियुक्त के कब्जे से  चोरी किये गये आभूषण नकदी समेत गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि  29 अगस्त  को लेबर कालोनी  धूपचण्डी के पास से चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

हेरोइन बेचने वाला गिरफ्तार

लोहता। लोहता थाना पुलिस ने 20.61 ग्राम हेरोइन के साथ अभियुक्त बाबू खान को गिरफ्तार कर जेल भेजा। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को महमूदपुर रेलवे क्रासिंग के पास से दबोचा। आरोपी निवासी धमरिया चन्दापुर थाना लोहता का निवासी है। हेरोइन की कीमत 25 हजार आंकी गयी।

Related Articles

Back to top button