Breaking News

उप्र में कई आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को एक बार फिर कई आईएएस अफसरों का स्थानांतरण किया है। तेज तर्रार आईएएस की सूची में शामिल सेल्वा कुमार जे को मेरठ का नया आयुक्त बनाया गया है।राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि शासन की ओर से जारी सूची के आधार पर आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। इसमें सेल्वा कुमार जे को मेरठ जिले का आयुक्त बनाया है। इससे पहले वे बरेली की आयुक्त के पद पर तैनात थी। वहीं, सारिका मोहन को बरेली के आयुक्त पद पर नवीन तैनाती मिली है।

अनामिका सिंह को सचिव महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार के अलावा निदेशक आईसीडीएस का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। ऋतु महेश्वरी को ग्रेटर नोएडा का सीईओ का भी चार्ज मिला है। प्रदीप मिश्रा को विशेष सचिव नगर विकास और सुमित यादव को सीडीओ मुरादाबाद बनाया गया है। आईएएस आनंद वर्धन ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी और प्रभात कुमार को सीडीओ रायबरेली से हटाकर नोएडा एसीईओ बनाया गया है। (हि.स.)

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button