जौनपुर में दर्दनाक हादसा: बारातियों से भरी कार खाई में गिरी, तीन की मौत
जौनपुर के केराकत क्षेत्र में बुधवार रात एक भीषण सड़क हादसे में बारातियों से भरी सफारी कार खाई में गिर गई। दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हैं। सभी वाराणसी के कैंट क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
- देर रात सफारी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी, दो लोग गंभीर रूप से घायल, वाराणसी के कैंट निवासी थे सभी
जौनपुर : बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बारातियों से भरी सफारी कार खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना केराकत कोतवाली क्षेत्र के मुफ्तीगंज बाज़ार के निकट हुई। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र से एक बारात जौनपुर जा रही थी। रात लगभग 10 बजे सफारी कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी गहरी खाई में जा गिरी।
दुर्घटना का जोरदार धमाका सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और वाहन के शीशे तोड़कर घायलों को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और सभी को अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने बबलू सोनकर (45) पुत्र शंकर सोनकर, श्यामलाल सोनकर (35) पुत्र मुरली सोनकर और राजू सोनकर (45) पुत्र विजय सोनकर को मृत घोषित कर दिया। तीनों वाराणसी के कैंट क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं। कार में कुल पांच लोग सवार थे। दो घायल यात्रियों की हालत नाजुक बनी हुई है और उनका उपचार जिला अस्पताल में जारी है। आवश्यकता पड़ने पर उन्हें वाराणसी रेफर किए जाने की संभावना जताई जा रही है।
दुर्घटना के बाद शादी वाले परिवार में कोहराम मच गया। खुशियों का माहौल पल भर में मातम में बदल गया। अस्पताल परिसर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने मृतकों का पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में वाहन का अचानक नियंत्रण बिगड़ जाना दुर्घटना की मुख्य वजह मानी जा रही है।
विश्व में चमकता ‘अयोध्या ब्रांड’ : पर्यटन, निवेश और विकास का नया वैश्विक केंद्र



