Crime

कार की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत

लिफ्ट में फंसने से मासूम की दर्दनाक मौत

सूरत । गुजरात के सूरत शहर के मोटा वराछा इलाके में शुक्रवार रात तेज रफ्तार में जा रही एक कार ने सड़क किनारे बैठे कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। इसमें एक बच्चा सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हुए हैं। सूरत की उत्तराण थाना पुलिस ने इस हादसे को अंजाम देने वाले कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।

उत्तराण पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार रात करीब 11.30 बजे शहर के बाहरी रिंग रोड पर हुई। उन्होंने कहा कि कार चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद कार सड़क से उतर गई और सड़क के किनारे बैठे लोगों को कुचल दिया। इस घटना में आठ साल के बच्चे वियान और उसके 32 वर्षीय चाचा संकेत बावरिया व एक अन्य की मौत हो गई।

लिफ्ट में फंसने से मासूम की दर्दनाक मौत

गुजरात के सूरत में 12 साल के बच्चे का सिर लिफ्ट में फंस जाने की वजह से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई। वहीं, बच्चे की मौत से परिवार में गम का माहौल है।

जानकारी के मुताबिक, उड़ीसा के गंजाम जिले का रहने वाला रामचंद्र साहू सूरत के लूम्स फैक्ट्री में नौकरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है। उनका 12 साल का बेटा राकेश उड़ीसा में सातवीं कक्षा में पढ़ता था। एक महीने पहले उसके स्कूल में वेकेशन होने की वजह से छुट्टी मनाने के लिए सूरत अपने पिता के पास गया था।

दो दिन पहले राकेश सूरत के भटार इलाके में स्थित अमरदीप अपार्टमेंट में रहने वाले अपने रिश्तेदार सुरेश साहू के घर गया था। इस दौरान शाम के समय राकेश अमरदीप अपार्टमेंट के लिफ्ट से ग्राउंड फ्लोर से सातवीं मंजिल पर जा रहा था। तभी राकेश का सिर लिफ्ट में फंस गया और घायल हो गया। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। मगर, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।(वीएनएस)

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button