Crime
तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, पति-पत्नी समेत तीन की मौत
सुलतानपुर । उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। जहां एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई. इस घटना में पति पत्नी समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हुआ, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि कार सवार लोग फरीदाबाद से बिहार के आरा की तरफ जा रहे थे। जानकारी के मुताबिक सभी लोग शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। जैसे ही कार कूरेभार क्षेत्र के माइलस्टोन 123 किलोमीटर पर पहुंची, सर्विस लेन पर रखे डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। भीषण हादसे में रामचन्द्र व इनकी पत्नी आशा देवी और चिंता देवी की मौत हो गई। कार रामचंद्र गुप्ता का बेटा विकास चला रहा था. जो गंभीर रूप से घायल हो गया।(वीएनएस)