National

इसी महीने राज्यों को मिलेंगे वैक्सीन के 1 करोड़ 92 लाख फ्री डोज

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला

नई दिल्ली । देश में कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे काबू में आ रही है। इस बीच केंद्र सरकार ने बड़ा ऐलान किया है कि वह 16 से 31 मई की अवधि में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना वैक्सीन के 1 करोड़ 92 लाख डोज पूरी तरह फ्री प्रदान करेगी। प्रदेशों के बीच कोरोना वैक्सीन की किल्लत के बीच केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने यह ऐलान किया। इस बीच अच्छी खबर यह भी है कि देश में कोरोना के केस में कुछ कमी आई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रायल द्वारा जारी बीते 24 घंटों के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना के 3,43,144 नए केस सामने आए हैं, जो पिछले दिनों के मामलों से कम है। इस दौरान 3,44,776 मरीज ठीक हुए हैं जबकि 4,000 की जान गई है। इस तरह देश में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 2,40,46,809 हो गया है जिनमें से 2,00,79,599 मरीज इस महामारी को मात दे चुके हैं। मृतकों का आंकड़ा 2,62,317 पहुंच गया है जबकि 37,04,893 एक्टिव केस हैं। टीकाकरण भी जारी है। अब तक देश में 17,92,98,584 लोगों को टीका लग चुका है।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button