
ब्रह्मकुमारी आश्रम में चोरी, मुकदमा दर्ज
वाराणसी। चितईपुर थाना क्षेत्र में गौतम नगर कॉलोनी में स्थित ब्रम्हकुमारी आश्रम में लाख का सामान चोर उठा ले गये। पुलिस ने आश्रम की संचालिका ब्रम्ह कुमारी सरोज की तहरीर पर रपट दर्ज कर जांच में जुट गयी है। ब्रह्म कुमारी सरोज ने बताया कि इनके आश्रम में काम करने वाले मजदूर रात में ताला बंद कर भोजन करने के लिए बगल में चले गए।
वापस लौटने कर मुख्य दरवाजे का ताला टूटा मिला और दरवाजा खुला। भीतर रखा बिजली का सारा उपकरण फरार्टा पंखा सहित अन्य सामान गायब था। चोरी गए सामान की कीमत 1.50 लाख बताया गया। गौतम कॉलोनी में रहने वाले लोगों का आरोप हैं कि पुलिस गश्त नहीं होने के कारण कॉलोनी में आये दिन चोरी की वारदात होती रहती है।
बन्द मकान से लाखों रुपये के आभूषण चोरी
सारनाथ। सारनाथ थाना अर्न्तगत के शक्तिपीठ आश्रम कालोनी में मकान का ताला तोड़ कर चोरों ने नकदी सहित लाखो रुपये के आभूषण चोरी किया।मोहम्दाबाद गाजीपुर के बृज किशोए प्रधान का शक्तिपीठ आश्रम कालोनी में मकान है। गत 30 सितंबर को इनके पुत्र लालजी अपनी पत्नी के साथ गांव चले गए। इधर मकान खाली देख चोरों ने मुख्य गेट का ताला तोड़ तीन कमरों का ताला तोड़ कर आलमारी को चाड कर उसमें रखा 10 हजार नकद सहित हार सेट,नेकलेस, मंगलसूत्र सहित तीन लाख रुपये तक के आभूषण ले गए। पड़ोसी की सूचना पर बृज किशोर ने सोमवार की सुबह पहुचे कर मकान के अंदर देखे तो समान बिखरा था। भुक्तभोगी ने स्थानीय थाने पर तहरीर दी पुलिस जांच करने जुटी।
कारखाने से घर के लिए निकला मजदूर लापता
रोहनिया। रोहनिया थाना क्षेत्र के लठिया स्थित एक सीमेंट की गिट्टी बनाने के कारखाने में काम करने वाला मजदूर अरुण कुमार घर जाने के लिए छुट्टी लेकर निकला और एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी घर पहुंचा। ऐसे में मजदूर के भाई मुकेश ने रोहनिया थाने में तहरीर दी।जानकारी के अनुसार लुधियाना में दो महीने काम के बाद सीधे वह लटिया स्थित एक कारखाने में पहुंचा था। यहां एक सप्ताह काम करने के बाद वह दशहरे की छुट्टी लेकर घर के लिए निकला और पहुंचा नहीं। अरुण कुमार मूल रूप से औरंगाबाद का रहने वाला है। वहीं कारखाना मालिक शांतनु सिंह ने बताया कि पूर्व में हमारे यहां काम कर चुका है। पुन: काम करने जब आया था तो रात दिन फोन पर किसी से बात कर रहा था और अपने परिवार वालों का नंबर रिजेक्ट लिस्ट में डाला हुआ था।