NationalPoliticsUP Live

समाजवादी पार्टी के कृत्य को दुनिया ने अपनी आंखों से देखा है : सीएम योगी

डबल इंजन की सरकार बाबा साहब समेत सभी दलित महापुरुषों को दिया सम्मान : सीएम योगी.काकोरी ट्रेन एक्शन की शताब्दी पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सम्मान में होगा भव्य आयोजन : सीएम योगी.अयोध्या में बनने वाला सनातन धर्म संग्रहालय दुनिया भर के मंदिरों की स्थापत्य कला का प्रदर्शन करेगा : मुख्यमंत्री.

  • समाजवादी पार्टी के आचरण से सभ्य समाज हमेशा व्यथित रहा है : सीएम योगी
  • उत्तर प्रदेश की पहचान और सांस्कृतिक विरासत का सरकार कर रही सम्मान : योगी

लखनऊ । सीएम योगी ने संविधान के सम्मान और संरक्षण को लेकर समाजवादी पार्टी और अन्य विपक्षी दलों को जमकर आईना दिखाया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर, कांशीराम और अन्य दलित-पिछड़े महापुरुषों को समाजवादी पार्टी और विपक्ष की सरकारों ने कभी सम्मान नहीं दिया। सीएम योगी ने कहा कि आज डबल इंजन की सरकार ने संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर के सम्मान में कई कार्य किए हैं, जिसमें पंच तीर्थों का निर्माण और अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर की स्थापना शामिल है। सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के कृत्य को दुनिया ने अपनी आंखों से देखा है, उसको कहीं से भी क्लीन चिट मिल जाए फिर भी वे अपने पाप छुटकारा नहीं पा सकते हैं। समाजवादी पार्टी के इस आचरण से तो हर सभ्य समाज हमेशा व्यथित रहा है।

सीएम योगी ने कहा कि यह वर्ष भारत के संविधान का अमृत महोत्सव वर्ष है। 26 जनवरी 1950 को लागू हुए संविधान के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और अन्य संविधान निर्माताओं को श्रद्धांजलि देने का अवसर पर भी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पंच तीर्थों का निर्माण भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया। इसके अलावा लखनऊ में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के नाम पर एक इंटरनेशनल संस्कृति केंद्र का निर्माण, 26 नवंबर की तिथि को संविधान दिवस, काशी के सीर गोवर्धन को सुंदरीकरण, महर्षि वाल्मीकि के पावन तपों स्थल लालपुर चित्रकूट में सुंदरीकरण, बहराइच में महाराजा सुहेलदेव का विजय स्तंभ स्मारक, निषाद राज गुह का स्मारक और भगवान राम के साथ उनके 56 फीट ऊंची प्रतिमा श्रृंगवेरपुर में कॉरिडोर के रूप में विकसित करने का काम ये सब काम भारतीय जनता पार्टी की डबंल इंजन की सरकार कर रही है।

सीएम योगी ने कहा कि इस महत्वपूर्ण वर्ष के अवसर पर पुण्य स्लोका माता अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती वर्ष भी है। सरकार एक बड़ी व्यवस्था उनके नाम पर घोषित करने जा रही है। इसके अलावा संत कबीर और संत रविदास के नाम पर भी हमारी सरकार एक योजना लेकर के आई है। उन्होंने कहा कि यही नहीं यह वर्ष इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि काकोरी ट्रेन एक्शन का यह महत्वपूर्ण शताब्दी वर्ष भी है काकोरी ट्रेन एक्शन देश की स्वाधीनता का एक महत्वपूर्ण अध्याय रहा है और यह उन सभी क्रांतिकारियों के प्रति सम्मान का भाव व्यक्त करने का अवसर है। हमारी सरकार इस पूरे आयोजन को पूरी भव्यता के साथ आयोजित करने के लिए कार्य कर रही है।

समाजवादी पार्टी के कृत्य को दुनिया ने अपनी आंखों से देखा है – सीएम योगी

मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “आप समाजवादी कब से अंबेडकर को सम्मान देने लगे? आपने तो कन्नौज मेडिकल कॉलेज का नाम बदल दिया था। 2012 में जब आपकी सरकार बनी थी, तब तत्कालीन मुख्यमंत्री ने कहा था कि अंबेडकर जी और अन्य सामाजिक न्याय के महापुरुषों के नाम पर बने स्मारकों को तोड़कर मैरिज हॉल बना देंगे। उन्होंने सपा सरकार के दौरान हुए गेस्ट हाउस कांड और महिलाओं के प्रति उनके रवैये की भी तीखी आलोचना की। सीएम योगी ने कहा कि महिलाओं के प्रति आप लोगों का नजरिया क्या है, महापुरुषों के प्रति आप लोगों का नजरिया क्या है यह किसी से छुपा हुआ नहीं है। जिसके कृत्य को दुनिया ने अपनी आंखों से देखा है उसको कहीं से क्लीन चिट मिल जाए फिर भी वे अपने पाप छुटकारा नहीं पा सकते हैं। समाजवादी पार्टी के इस आचरण से तो हर सभ्य समाज हमेशा व्यथित रहा है।

उत्तर प्रदेश की पहचान और सांस्कृतिक विरासत का सरकार कर रही सम्मान- योगी

सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक पहचान को मजबूत करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पहली बार 24 जनवरी 2018 को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस मनाया गया। इसी के साथ सरकार ने ‘वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट’ (ODOP) योजना शुरू की, जिसने उत्तर प्रदेश के पारंपरिक उत्पादों को नई पहचान दी। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि काला नमक चावल, जिसे भगवान बुद्ध का प्रसाद कहा जाता है, को सरकार ने विशेष पहचान दिलाई है। उन्होंने कहा कि है एक जिला एक उत्पाद ने उत्तर प्रदेश के एक्सपोर्ट को बढ़ाया उत्तर प्रदेश आज के दिन पर लगभग सवा दो से ढाई लाख करोड रुपए के प्रोडक्ट का एक्सपोर्ट कर रहा है।

सीएम योगी ने कहा कि यूपी दिवस के दूसरे वर्ष 2019 में भारत के हस्तशिल्पियों के प्रति सम्मान का भाव व्यक्त करने के लिए सरकार ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान की शुरुआत की। महिला सशक्तीकरण की दिशा में किए गए कार्यों की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने मिशन शक्ति अभियान का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि यूपी दिवस 2020 को शुरु की गई मिशन शक्ति अभियान से महिलाओं को जोड़ा गया। उन्होंने कहा कि महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा और स्वावलंबन को लेकर सरकार पूरी गंभीरता से कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि 2021 में महिला युवा किसान, 2022 में अमृत महोत्सव वर्ष और यूपी दिवस 2023 को ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आयोजन कर प्रदेश में 40 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश प्रस्ताव प्राप्त किया। इसके माध्यम से 15 लाख करोड रुपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव अभी तक जमीनी धरातल पर उतारा जा चुका है। जिससे 60 लाख से अधिक नौजवानों को नौकरी उपलब्ध कराया जा चुका है। सीएम योगी ने कहा कि 2024 में हम लोगों ने उत्तर प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के कार्यक्रम को श्री राम जन्मभूमि में 500 वर्षों के बाद अयोध्या में रामलला का विराजमान के साथ जोड़कर के वर्ष भर इन कार्यक्रमों को आगे बढ़ने का काम किया था।

सीएम योगी ने कहा कि उनकी सरकार ने यूपी दिवस के दिन इस वर्ष मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना लागू की है। इस योजना के तहत युवाओं को 5 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा ताकि वे अपना उद्यम स्थापित कर सकें। उन्होंने बताया कि योजना को मात्र एक महीने में 96,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 25,000 से अधिक लोन स्वीकृत किए जा चुके हैं। 6,000 लोगों को बैंकों द्वारा ऋण भी वितरित कर दिया गया है।

अयोध्या के विकास को लेकर सीएम योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना

अयोध्या के विकास कार्यों पर विपक्ष की आलोचना का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले अयोध्या में कोई विकास कार्य नहीं होता था, लेकिन आज वहां 8 से 10 लाख श्रद्धालु प्रतिदिन आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने सड़कों का विस्तार, इंटरनेशनल एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का सुंदरीकरण न किया होता, तो इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालु कैसे आते? उन्होंने यह भी कहा कि अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर के निर्माण के बाद वहां के स्थानीय व्यवसायियों को भी लाभ हो रहा है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में बनने वाले सनातन धर्म संग्रहालय के लिए जमीन अधिग्रहण किया गया है, जो दुनिया भर के मंदिरों की स्थापत्य कला का प्रदर्शन करेगा।

2014 से मार्च 2017 तक सपा ने नहीं भेजा आवास से जुड़ा प्रस्ताव, 2017 के बाद से यूपी में दिए गए 56 लाख आवासः योगी

बिना किसी भेदभाव के एक घाट पर स्नान कर रहे श्रद्धालु, यही है सबसे बड़ी एकात्मता और एकता का संदेश:सीएम योगी

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button