दुद्धी में लंबित एडीजे व एसीजेएम कोर्ट की स्थापना प्रक्रिया ने पकड़ी रफ्तार
प्रमुख सचिव न्याय ने कोर्ट की संस्तुति भेजी वित्त विभाग को - विपिन बिहारी
दुद्धी,सोनभद्र : दुद्धी में लंबित एडीजे एवं एसीजेएम कोर्ट की स्थापना प्रक्रिया ने न्याय विभाग की संस्तुति के बाद रफ्तार पकड़ ली है। मामले की पैरवी उपरांत लखनऊ से लौटकर आये दुद्धी बार के वरिष्ठ सदस्य विपिन बिहारी एड. ने बताया कि प्रमुख सचिव न्याय प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने संबंधित कोर्ट की स्थापना के लिए संस्तुति कर फाइल वित्त विभाग को भेज दी गयी है।
दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा के बतौर अध्यक्ष श्री बिहारी ने कोर्ट स्थापना प्रक्रिया में तेजी आने से हर्ष जताते हुए कहा कि इन दोनों कोर्ट के स्थापना होने से गरीब वादकारियों को काफी सहूलियत मिलेगी।लोगों को सैकड़ों किमी जिला मुख्यालय की दौड़ लगाने से राहत मिलेगी।उन्होंने कहा कि वादकारी एवं अधिवक्ता हित में इस कोर्ट की लड़ाई लम्बे समय से बार एसोसिएशन द्वारा लड़ी जा रही थी। अब जाकर कोर्ट स्थापना प्रक्रिया में तेजी आई है।