National

राष्ट्रपति ने सपरिवार श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन किया

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बनारस के ऐतिहासिक एवं पौराणिक दशाश्वमेध घाट पर सपत्नी, बेटी के साथ अद्भुत गंगा आरती का दृश्यवलोकन किया

सपरिवार बाबा दरबार पहुंचे महामहिम ,मुख्यमंत्री ने परियोजना के बारे में दी जानकारी
वाराणसी। देश के प्रथम नागरिक महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद शनिवार की शाम सपरिवार बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने विधि विधान से बाबा का दर्शन पूजन किया। महामहिम करीब 5:45 बजे बाबा दरबार पहुंचे पांचों पंडवा प्रवेश द्वार होते हुए राष्ट्रपति का काफिला परिसर में प्रवेश किया। रानी भवानी उत्तरी गेट से होते हुए बद्रीनाथ प्रवेश द्वार से राष्ट्रपति गर्भगृह पहुंचे जहां उन्होंने बाबा दरबार में सपरिवार षोडशोपचार पूजन किया। मंदिर के अर्चक श्रीकांत महाराज, टेक नारायण महाराज और संजय पांडे द्वारा महोदय का पूजन अर्चन कराया गया। दर्शन के पश्चात उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति को अंग वस्त्र रुद्राक्ष की माला प्रसाद के साथ ही पीतल का शंख भेंट किया वही देश की प्रथम महिला को अंग वस्त्र माला और दुपट्टा उपहार स्वरूप भेंट किया गया। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल ने देश की प्रथम महिला को सम्मानित किया।
दर्शन के बाद महामहिम श्री काशी विश्वनाथ धाम के निर्माणाधीन भवनों को भी देखा। इसमें उन्होंने चुनार के लाल बलुआ पत्थर से बन रहे मंदिर परिसर की नक्काशी को देखा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने इस परियोजना के बारे में महामहिम को पूरी जानकारी दी, उन्होंने बताया कि भविष्य में काशी आने वाले श्रद्धालु गंगा स्नान करके सीधे मंदिर में दर्शन करने पहुंच सकेंगे। इस परियोजना में श्रद्धालुओं के हर एक सुविधा का ध्यान रखा गया है। भवनों का निर्माण तेजी से चल रहा है।
इस दौरान राष्ट्रपति ने नक्शे में बने अलग-अलग तरह के भवनों के बारे में भी जानकारी ली। मंडलायुक्त श्री दीपक अग्रवाल ने महामहिम को बताया कि गंगा से लगभग 350 मीटर दूरी पर बाबा विश्वनाथ का मंदिर है। इस बीच में अलग-अलग उद्देश्य से अलग-अलग भवनों का निर्माण कराया जा रहा है। इस निर्माण की गुणवत्ता के लिए अलग-अलग संस्थाओं को शामिल किया गया है, जिसके विशेषज्ञ निर्माण पर अपना ध्यान रखते हैं। इस पर राष्ट्रपति ने कहा कि भविष्य में एक भव्य स्वरूप देखने को मिलेगा। इस मौके पर मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा, डिप्टी कलेक्टर विनोद सिंह, ओएसडी उमेश कुमार सिंह, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी निखिलेश मिश्रा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी उपस्थित रहे।
अदभुत गंगा आरती 09 ब्राह्मणों द्वारा 18 रिद्धि-सिद्धि बालिकाओं के साथ संपन्न किया गया
वाराणसी। महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बनारस के ऐतिहासिक एवं पौराणिक दशाश्वमेध घाट पर सपत्नी, बेटी के साथ गंगा आरती का दृश्यवलोकन किया। अदभुत गंगा आरती 09 ब्राह्मणों द्वारा 18 रिद्धि-सिद्धि बालिकाओं के साथ संपन्न किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को मुख्यमंत्री ने स्मृतिचिन्ह भेंट किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वाराणसी में चल रहै विकास परियोजनाओं एवं गंगा सफाई अभियान आदि के संबंध में राष्ट्रपति को विस्तार से अवगत कराया गया।
राष्ट्रपति वाराणसी पहुंचे, हवाई अड्डा पर राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने किया स्वागत
वाराणसी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने तीन दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान शनिवार को सपरिवार वाराणसी पहुंचे। लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पर राष्ट्रपति का स्वागत उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पर्यटन मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी, मंत्री रविंद्र जायसवाल, सांसद बीपी सरोज, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक डॉ अवधेश सिंह सहित कमिश्नर दीपक अग्रवाल, आईजी विजय सिंह मीणा ने किया। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति का शाल ओढ़ाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। बाबतपुर हवाई अड्डा से राष्ट्रपति सपरिवार हेलीकॉप्टर द्वारा डीएलडब्ल्यू के लिए प्रस्थान किये।
Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button