जिसे जहन्नुम जाना है, वह गजवा ए हिंद के नाम पर अराजकता पैदा करने का प्रयास करे: मुख्यमंत्री
बलरामपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा बेहद चर्चित रहा। उन्होंने एक ओर विकास कार्यों की झड़ी लगाई तो दूसरी ओर अराजक तत्वों और दंगाइयों को सख्त चेतावनी दी। सीएम ने 825 करोड़ की 124 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। सीएम ने कहा कि जो लोग “गजवा-ए-हिंद” के नाम पर भारत में अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, वे “जहन्नुम जाने की तैयारी” कर रहे हैं। उन्होंने कहा-“लातों के भूत बातों से नहीं मानते।”योगी ने छद्म नाम से राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में लिप्त लोगों पर निशाना साधते हुए कहा कि “छांगुर जैसे पापियों के पाप का घड़ा भर चुका है।” उन्होंने बलरामपुर से दंगाइयों को कड़ा संदेश दिया - “जब भी दुस्साहस करोगे, वैसे ही पिटोगे, जैसे बरेली में पीटे गए हो।” मुख्यमंत्री ने कहा-“जो लोग अराजकता को जन्मसिद्ध अधिकार समझते हैं, उन्हें चेतावनी देने बलरामपुर आया हूं।”
- जिन बच्चों के हाथों में कलम-किताब होनी चाहिए, उनके हाथों में ‘आई लव मोहम्मद’ का पोस्टर देकर समाज में पैदा कर रहे अराजकताः योगी
बलरामपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को बलरामपुर में अपने रौ में रहे। उन्होंने एक तरफ विकास की बातें कहीं तो दूसरी तरफ खुले शब्दों में कहा कि मैं दंगाइयों को चेतावनी देने यहां आया हूं। सीएम ने शारदीय नवरात्रि व विजयादशमी के पूर्व बलरामपुरवासियों को 825 करोड़ की 124 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। सीएम ने कहा कि देवीपाटन मंडल को जल्द ही स्पोट्र्स कॉलेज भी देने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय बलरामपुर का निरीक्षण भी किया।
जिसे जहन्नुम जाना है, वह गजवा ए हिंद के नाम पर अराजकता पैदा करे
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग रहते भारत में हैं, लेकिन गजवा ए हिंद का नारा लेकर यहां राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देने का कुत्सित कार्य कर रहे हैं। हिंदुस्तान की धरती पर गजवा ए हिंद नहीं होगा। भारत की धऱती दैवीय-अवतारी, देश के लिए बलिदान देने वाले महापुरुषों के आदर्शों से संचालित होगी। गजवा ए हिंद की कल्पना या सपना देखना भी जहन्नुम में जाने के टिकट का रास्ता देगा। जिसे जहन्नुम में जाना है, वह गजवा ए हिंद के नाम पर अराजकता पैदा करने का प्रयास करे।
उपनाम रख छांगुर ने समाज की आंखों में झोंकी धूल, लेकिन उसके पाप का भी भर गया घड़ा
सीएम ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि छद्म रूप में जो लोग ऐसी गतिविधियों में लिप्त हैं, वे कान खोलकर सुन लें कि देर-सबेर उनका हाल भी छांगुर जैसा ही होना है। जलालुद्दीन ने अपना उपनाम छांगुर बाबा रख दिया था, क्योंकि उसका उद्देश्य था कि हिंदु भ्रम में रहें और वह समाज की आंखों में धूल झोंकता रहे, लेकिन पापी कितना भी प्रयास कर ले, उसके पाप का घड़ा भरना ही है। धऱती मां उसे बर्दाश्त नहीं कर पाएगी। छांगुर जैसे दुष्कर्मियों व राष्ट्रद्रोही तत्वों के द्वारा बलरामपुर की धरती से यही कार्य किया जा रहा था। जो लोग हिंदुस्तान की धऱती पर रहकर भारत और हिंदू विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं, ऐसे कालनेमियों से सतर्क रहना होगा और सख्ती से जवाब देना होगा। स्थानीय प्रशासन व पुलिस को सजग करना होगा और इनकी गतिविधियों के बारे में शासन को अवगत कराना होगा, जिससे इन पर सरकार नकेल कस सके।
लातों के भूत बातों से नहीं मानते
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोगों को शांति व विकास अच्छा नहीं लगता, क्योंकि लातों के भूत बातों से नहीं मानते। इन्हें लगता है कि सरकार इनके सामने झुककर कार्य करेगी, लेकिन डबल इंजन सरकार का पहले दिन से निर्णय है कि अपराध व अपराधियों, गद्दारों व देशद्रोहियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्य होगा। हमारी संवेदना बेटियों-बहनों, नौजवानों, गरीबों, किसानों, व्यापारियों-उद्यमियों, भारत को मां और महापुरुषों को सम्मान देने और भारतीय परंपरा-संस्कृति के प्रति आदर का भाव रखने वालों के लिए है। इन मूर्खों को यह भी नहीं पता कि आस्था के प्रतीकों को प्यार नहीं, सम्मान दिया जाता है। आस्था चौराहे पर प्रदर्शन की वस्तु नहीं, बल्कि अंतःकरण का विषय है। यह कमजोर और कायर हैं। जिन बच्चों के हाथों में कलम, नोटबुक, विज्ञान व गणित की पुस्तकें होनी चाहिए, उनके हाथों में ‘आई लव मोहम्मद’ का पोस्टर देकर कुछ लोग समाज में अराजकता पैदा कर रहे हैं। उनकी जिंदगी तो बर्बाद है, लेकिन यह लोग बच्चों की जिंदगी भी बर्बाद करने पर आमादा है। सरकार ऐसी अराजकता को स्वीकार नहीं करेगी। जिसने भी कानून हाथ में लिया, राहगीरों पर हमला, बेटियों की सुरक्षा पर सेंध, व्यापारिक प्रतिष्ठानों में आगजनी करने का दुस्साहस, पर्वों पर उपद्रव किया, बिना मांगे उसके जहन्नुम में जाने का टिकट कटवा देंगे।
दंगाइयों को दो टूक- जब भी दुस्साहस करोगे, वैसे ही पिटोगे, जैसे बरेली में पीटे गए हो
मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास में हर व्यक्ति की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। गांव-गांव का विकास हो रहा है। बिना भेदभाव युवाओं को नौकरी-रोजगार व नागरिकों को शासन की योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जा रहा है, फिर अराजकता कैसे। कुछ चंद लोगों को माहौल खराब करने की छूट नहीं देनी चाहिए। यह वही लोग हैं, जिन्होंने यूपी की भ्रष्ट सरकारों के साथ मिलकर प्रदेश के सामने पहचान का संकट खड़ा किया था। जिनके दंगों के कारण प्रदेश में उद्योग, विकास व निवेश नहीं आता था। पिछले साढ़े आठ वर्ष में उनकी मंशा सफल नहीं हुई तो वे नए तौर तरीकें अपना रहे हैं। योगी ने दंगाइयों को सख्त लहजे में समझाया कि वे जितना सोचते हैं, उससे ज्यादा तैयारी हमारी पहले से रहती है। जब भी दुस्साहस करोगे, वैसे ही पिटोगे, जैसे बरेली में पीटे गए हो।
अराजकता को जन्मसिद्ध अधिकार समझने वालों को चेतावनी देने बलरामपुर आया हूं
सीएम योगी ने कहा कि एक तरफ विकास अनवरत आगे बढ़ रहा है और दूसरी तरफ कुछ तत्व ऐसे भी हैं, जिन्हें विकास अच्छा नहीं लगता है। वे विकास में व्यवधान और उत्सव में उपद्रव करना चाहते हैं। जो लोग अराजकता को जन्मसिद्ध अधिकार समझते हैं, उन्हें चेतावनी देने बलरामपुर आया हूं। यदि विकास की योजनाओं को उपद्रव व अराजकता से बाधित करोगे तो विकास तुम्हारे विनाश का कारण बन जाएगा। पर्व के उत्सव व उमंग में उपद्रव किया तो इसकी कीमत ऐसी चुकानी पड़ेगी कि आने वाली पीढ़ियां याद करेंगी। जो लोग आज भी गलत मंशा के साथ जी रहे हैं, वे गलतफहमी दूर कर लें। वह समय गया, जब समाजवादी पार्टी व कांग्रेस की सरकार होती थी और आगजनी, दंगा, बेटी की सुरक्षा में सेंध, व्यापारी के प्रतिष्ठानों पर आग लगाते थे और सरकार आवभगत करती थी। अब डबल इंजन सरकार है, बेटी-व्यापारी पर हाथ लगाया और उत्साह व उमंग के उत्सव में अराजकता-उपद्रव करने का प्रयास किया तो नर्क में जाने का रास्ता खुला होगा।
अफवाह, ड्रोन व चोरी के नाम पर पैदा किया जा रहा भय व दहशत का माहौल
सीएम ने नागरिकों को चेताया कि कुछ लोग अफवाह, ड्रोन और चोरी के नाम पर भय का माहौल पैदा कर रहे हैं। हर ग्राम पंचायत में ग्राम सुरक्षा समिति का गठन किया गया है। पुलिस की पेट्रोलिंग तेज हुई है। ड्रोन के नाम पर भय व दहशत पैदा करने वालों के खिलाफ पहले ही गैंगस्टर और चोरी के नाम पर दहशत फैलाने वालों की संपत्ति को जब्त करने के आदेश दिए गए हैं। सीएम ने नागरिकों को जिम्मेदारी का अहसास कराते हुए कहा कि विकास, लोककल्याणकारी योजनाओं के साथ व्यापक जनजागरूकता में भी आपकी सहभागिता होनी चाहिए। कोई आपके गांव, कस्बे, मोहल्ले, अगल-बगल क्षेत्र में दहशत पैदा कर रहा है तो पहले उसे रोको-समझाओ, नहीं मानता है तो फिर ससमय प्रशासन को बताओ, प्रशासन उसे ठोक देगा। आप चुपचाप बताइए, बाकी का इलाज हम कर देंगे। लवजेहाद, धर्मांतरण व राष्ट्रविरोधी, गोकशी, गोतस्करी करने वाले तत्वों के खिलाफ सतर्क रहना होगा।
अटल बिहारी वाजपेयी व नानाजी देशमुख की कर्मभूमि रही है बलरामपुर
मुख्यमंत्री ने कहा कि बलरामपुर भारत व नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित है। यह जनपद मां पाटेश्वरी का पावन धाम है। बलरामपुर स्टेट द्वारा किए गए अनेक रचनात्मक कार्यों का साक्षी है। यह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और कर्मऋषि नानाजी देशमुख की कर्मभूमि है। बलरामपुर 1997 से लेकर 2017 तक उपेक्षा का दंश झेल रहा था। 1997 से पहले और इसके बाद भी बलरामपुर के लिए जो अपेक्षित योजनाएं आनी चाहिए थीं, उससे नागरिक वंचित थे। इस कारण देश के सबसे गरीब जनपदों में बलरामपुर की गणना होती थी, लेकिन आज पीएम मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार ने बिना भेदभाव योजनाओं का लाभ देना प्रारंभ किया। यहां मां पाटेश्वरी के नाम पर विश्वविद्यालय का निर्माण प्रारंभ किया गया है। इस सत्र में विश्वविद्यालय प्रारंभ भी हो चुका है।
बलरामपुर से पहली बार जीतकर संसद पहुंचे थे अटल जी
मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी पहली बार बलरामपुर संसदीय सीट से जीतकर संसद में पहुंचे थे, इसलिए उनके नाम पर बलरामपुर में जल्द ही मेडिकल कॉलेज संचालित होगा, सरकार ने इसकी व्यवस्था कर दी है। इमलिया कोडर में थारू बंधुओं की परंपरा व संस्कृति को संरक्षित करने के लिए पहले ही थारू म्यूजियम का निर्माण किया जा चुका है। आज भी राजकीय पॉलिटेक्निक के उद्घाटन, आईटीआई, डिग्री, इंटर कॉलेज, चिकित्सालय, सड़कें समेत अनेक विकास योजनाओं की सौगात उपलब्ध कराई जा रही है। इनके माध्यम से हर नागरिक के जीवन में प्रगति व उन्नयन का मार्ग प्रशस्त होता है।
विकसित यूपी के लिए विकसित बलरामपुर जरूरी
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश व बलरामपुर विकसित हो, इसके लिए पीएम ने शताब्दी संकल्प का विराट लक्ष्य रखा है। 2047 में शताब्दी महोत्सव (आजादी के 100 वर्ष पूर्ण होने) पर हमें आत्मनिर्भर व विकसित भारत चाहिए और इसके लिए उत्तर प्रदेश को भी आत्मनिर्भर व विकसित बनाना होगा। विकसित व आत्मनिर्भर यूपी के लिए बलरामपुर को भी आत्मनिर्भर व विकसित बनाना होगा। हमारी सरकार ने तय किया कि हर कमिश्नरी में विश्वविद्यालय होगा। देवीपाटन कमिश्नरी में आकांक्षात्मक जनपद बलरामपुर, सहारनपुर में मां शाकंभरी, मुरादाबाद में गुरु जंभेश्वर, अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह, मीरजापुर में मां विंध्यवासिनी और आजमगढ़ मंडल में महाराजा सुहेलदेव के नाम पर विश्वविद्यालय का निर्माण किया है। अटल जी के नाम पर यूपी में मेडिकल यूनिवर्सिटी, बाबा गोरखनाथ के नाम पर गोरखपुर में आयुष विश्वविद्यालय, महात्मा बुद्ध के नाम पर कुशीनगर में कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना हो रही है। हर मंडल में अटल आवासीय विद्यालय बनाए गए।
देवीपाटन मंडल को जल्द देने जा रहे स्पोटर्स कॉलेज
सीएम योगी ने कहा कि पिछली सरकार एक जिला, एक माफिया देती थी। हमारी सरकार एक जिला-एक उत्पाद, एक जिला-एक मेडिकल कॉलेज का निर्माण करा रही है। बलरामपुर में मेडिकल कॉलेज का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। श्रावस्ती में महात्मा बुद्ध के नाम पर एयरपोर्ट का निर्माण युद्ध स्तर पर चल रहा है। बोले कि 8 वर्ष पहले सड़क मार्ग से अयोध्या-लखनऊ जाने में घंटों लगते थे। आज तीन घंटे में बलरामपुर से लखनऊ और दो घंटे से भी कम समय में अयोध्या, ढाई घंटे में गोरखपुर जा सकते थे। सीएम ने रेलवे के सुधार व अपग्रेडेशन की चर्चा करते हुए कहा कि इसमें नित सुधार हो रहा है। नई-नई सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। देवीपाटन मंडल में तीन मेडिकल कॉलेज (गोंडा, बहराइच व बलरामपुर) का निर्माण हो रहा है। आने वाले समय में इस मंडल को स्पोट्रस कॉलेज देने जा रहे हैं। यह सरकार के विकास की योजना है, जिससे प्रति व्यक्ति आय को बढ़ाया जा सके और आकांक्षात्मक से उठकर बलरामपुर भी विकसित जनपद के रूप में नाम दर्ज कर सके।
सीएम ने नागरिकों का किया आह्वान- विकसित यूपी के लिए दें अपना सुझाव
सीएम ने कहा कि विकसित उत्तर प्रदेश के अभियान को बढ़ाया गया है। सीएम ने नागरिकों का भी आह्वान किया कि समर्थ उत्तर प्रदेश पोर्टल पर क्यूआर कोड को स्कैन करते हुए यूपी को विकसित बनाने के लिए शार्ट, मीडियम, लांग टर्म के लिए अपना सुझाव दीजिए।
इस दौरान बलरामपुर के विधायक पल्टूराम, उतरौला के विधायक रामप्रताप वर्मा, तुलसीपुर के विधायक कैलाश नाथ शुक्ल, विधान परिषद सदस्य अवधेश कुमार सिंह ‘मंजू’, साकेत मिश्र, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मिश्र, पूर्व विधायक शैलेष कुमार सिंह शैलू, आदि मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों को दिया योजनाओं का लाभ
मुख्यमंत्री ने पंचायत कल्याण कोष योजना के तहत देशराज तिवारी को 10 लाख, सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत क्रांति देवी को 2.33 लाख, एनआरएलएम के तहत रीमा पांडेय को 1.30 लाख, पीएम स्वनिधि योजना के तहत शिवशंकर को 50 हजार, मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से बिट्टा को चार लाख का चेक दिया। स्वामित्व योजना के तहत कृष्णावती को घरौनी प्रपत्र प्रदान किया। मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत शांति देवी को आवास की चाबी दी। स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत सिंधुजा पांडेय को टैबलेट तथा नीतू श्रीवास्तव को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया।
मुख्यमंत्री ने किए मां पाटेश्वरी के दर्शन-पूजन,गो माता को खिलाया गुड़, बच्चों से मिले, दी चॉकलेट
गोरक्षपीठाधीश्वर व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को बलरामपुर पहुंचे थे। यहां उन्होंने मां पाटेश्वरी मंदिर में रात्रि विश्राम किया। मुख्यमंत्री ने मंदिर की व्यवस्थाओं व नवरात्रि मेले की तैयारियों की जानकारी ली। इसके बाद गोरक्षपीठाधीश्वर व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार प्रातः तुलसीपुर में देवी शक्तिपीठ मां पाटेश्वरी मंदिर में दर्शन, पूजन-अर्चन किए। मां की आरती उतारी। मुख्यमंत्री ने मां से सुखी, स्वस्थ व प्रसन्नचित्त उत्तर प्रदेश की कामना की। इसके बाद मुख्यमंत्री गोशाला गए, जहां उन्होंने गायों को गुड़ व चारा खिलाया। मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिर में आये श्रद्धालुओं का अभिवादन भी किया। बच्चों को देखकर उनके पास पहुंचे और हालचाल जाना। फिर उन्हें चॉकलेट भी दी और खूब मन लगाकर पढ़ने को कहा। इस दौरान मंदिर के महंत मिथिलेश नाथ योगी, कालीबाड़ी मंदिर गोरखपुर के महंत रवींद्र दास भी मौजूद रहे।
दीपावली पर उल्लू बलि की काली सच्चाई ,अंधविश्वास, तंत्र साधना और संकट में पक्षी
पंचतत्व में विलीन हुए प्रो. यूपी सिंह, मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि



