गरीबों व बेसहाराओं का संबल बनी सरकार, 90 प्रतिशत से अधिक लाभार्थियों को दिया मुफ्त राशन
28 जून तक 134356013 लाभार्थियों तक पहुंचाया मुफ्त राशन .लाभार्थियों को दिया जा रहा हर महीने 5 किलो मुफ्त राशन
लखनऊ। प्रदेश सरकार कोरोना काल में गरीब और बेसहारा लोगों का बड़ा संबल बनी है। जनता को बड़ी राहत देते हुए प्रदेश सरकार ने महज 8 दिनों में राशन वितरण में रिकार्ड बना दिया है। सरकार की ओर से 80 हजार कोटेदारों के माध्यम से राशन वितरण में 90.76 प्रतिशत कुल 134356013 लाभार्थियों को मुफ्त राशन का वितरण किया जा चुका है।
खासकर ग्रामीण क्षेत्र में 90.61 प्रतिशत मुफ्त राशन बांटा गया है। वहीं, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना तहत मई व जून के महीने में 96 प्रतिशत से अधिक करीब 1414906:605 करोड़ लाभार्थियों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराया जा चुका है। प्रदेश में 14.80 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को पीएमजीकेएवाई योजना के तहत नवम्बर तक मुफ्त राशन दिया जाना है।
राज्य सरकार की ओर से भी लाभार्थियों को तीन महीने तक राशन दिया जाएगा। प्रदेश में 3.59 करोड़ राशन कार्डों पर 14.80 करोड़ लाभार्थियों को मुफ्त राशन वितरित किया जा रहा है। प्रदेश सरकार की ओर से 28 जून तक 13,43,5603 करोड़ लाभार्थियों को मुफ्त राशन दिया जा चुका है। प्रदेश सरकार की ओर से अन्त्योदय राशन कार्डधारक तथा पात्र गृहस्थी राशन कार्डधारक तीन महीने का मुफ्त राशन दिया जा रहा है।
इसमें 12191646 अन्त्योदय कार्ड धारकों व पात्र गृहस्थी के 122164367 लाभार्थियों को राशन वितरित किया जा चुका है। सरकार आंगनबाड़ी सदस्यों की मदद से लाभार्थियों को घर-घर राशन पहुंचाने का काम भी कर रही है। प्रदेश सरकार की ओर से 28 जून तक 80 हजार से अधिक कोटेदारों को 817014.750 मीट्रिक टन राशन एलॉट किया गया था। इसमें 741053.135 मीट्रिक राशन वितरित किया जा चुका है। इसके अलावा अन्त्योदय राशन कार्ड लाभार्थियों को उचित दर 11102.637 मीट्रिक टन उचित दर पर चीनी उपलब्ध कराई गई है।
ग्रामीण क्षेत्रों में राशन वितरण की रफ्तार तेज
प्रदेश सरकार की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में अन्त्योदय राशन कार्डधारक तथा पात्र गृहस्थी राशन कार्डधारक को युद्धस्तर पर मुफ्त राशन दिया जा रहा है। आशा व आंगनबांडी सदस्य अहम रोल अदा कर रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में 110100112 लाभार्थियों को मुफ्त राशन दिया जा चुका है। वहीं शहरी क्षेत्र में 24255901 लाभार्थियों को मुफ्त राशन दिया जा चुका है।