UP Live

विशाल संत समागम व सत्संग में शिरकत करेंगे मुख्यमंत्री

स्वामी ज्ञान भिक्षुक दास की 65वीं पुण्यतिथि व सतगुरु समन दास महाराज की स्मृति में होगा आयोजन .शुक्रतीर्थ धाम के विकास को संकल्पित योगी सरकार के नेतृत्व में चल रहे अनेक विकास कार्य.

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को मुजफ्फरनगर के दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री स्वामी ज्ञान भिक्षुक दास की 65वीं पुण्यतिथि और सतगुरु समनदास जी महाराज की स्मृति में होने वाले विशाल संत समागम व सत्संग में शिरकत करेंगे। यह आयोजन संत शिरोमणि सतगुरु रविदास सतगुरु समनदास आश्रम सतगुरु गद्दी शुक्रतीर्थ मुजफ्फरनगर में होगा।

आयोजन की समस्त तैयारियां पूर्ण

आयोजक महाराज गोवर्धन दास ने बताया कि स्वामी ज्ञान भिक्षुक दास की 65वीं पुण्यतिथि पर सत्संग समागम का आयोजन किया गया है। स्वामी ज्ञान भिक्षुकदास महाराज ने जीवन भर समाज के उत्थान की अलख जगाई। उन्होंने शाकाहारी जीवन जीने और नशे से दूर रहने का संदेश दिया। गोरक्षपीठाधीश्वर व मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ बुधवार को यहां रहेंगे। संत द्वय की स्मृति में होने वाले कार्यक्रम को लेकर समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

शुक्रतीर्थ धाम के विकास को संकल्पित है योगी सरकार

योगी सरकार शुक्रतीर्थ धाम के विकास को संकल्पित है। यहां के लिए सरकार अनेक योजनाएं चला रही है। वर्तमान में टीएफसी व पार्किंग निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। यहां गंगा घाट का उच्चीकरण, पार्किंग का जीर्णोद्धार कार्य चल रहा है। शुक्रतीर्थ धाम में विभिन्न मुख्य मार्गों पर कलाकृतियों, लैंड स्केपिंग, म्यूरल व साइनेज आदि का निर्माण कराया जा रहा है। यह कार्य अक्टूबर तक पूर्ण होगा। पर्यटन विकास के तहत साउंड एंड लाइट शो कार्य भी यहां चल रहा है। शुक्रतीर्थ में श्रीमद्भागवत केंद्र का निर्माण कार्य भी योगी सरकार के निर्देशन में चल रहा है।

प्रदूषण नियंत्रण की नई तकनीकों और समाधान कार्य रिसर्च के लिये गठित होगी नई सेल

मुस्लिम वोटबैंक के कारण विदेशी आक्रांताओं के खिलाफ एक भी शब्द नहीं बोलती थी कांग्रेस-सपाः योगी

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button