State
मां पीतांबरा मंदिर के कपाट आगामी आदेश तक बंद…
दतिया । मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए दतिया में शुक्रवार की शाम 6 बजे से लॉकडाउन लागू कर दिया गया है, जो सोमवार को सुबह 6 बजे तक शुरू होगा। ऐसे में भक्तों के लिए मां पीतांबरा मंदिर के कपाट भी बंद रहेंगे। विदित हो कि धूमावती माई के दर्शन करने जाने वाले तमाम भक्त संकल्प धारण करते हैं कि वे नियमित रूप से 11, 21 या श्रद्धानुसार तय किए शनिवार की संख्या में मां के दर्शन करेंगे।