NationalPoliticsUP Live

युवाओं की बेरुखी से सपाई कुनबे में मचा हड़कंप ,झूठे आंकड़ों से किया युवाओं को भ्रमित करने का प्रयास

श्री राम का विरोध करने वाले अखिलेश को अब आई हिन्‍दू होने की सुध

  • सपा सरकार के मुकाबले योगी सरकार में दुष्‍कर्म के मामलों में 32 फीसदी कमी .अखिलेश सरकार में सबसे ज्‍यादा महिलाएं हुई दुष्‍कर्म का शिकार .86 लाख किसानों के 36 हजार करोड़ रुपये का ऋण माफ किया .1 करोड़ 83 लाख बच्‍चों के अभिभावकों के खातों में मिड डे मील की धनराशि भेजी .दुष्‍कर्म के मामलों में 5 को फांसी,193 अपराधियों को आजीवन करावास की सजा दिलाई .गन्‍ना किसानों को रिकार्ड 1.12 लाख करोड़ रुपये का भुगतान किया .अखिलेश सरकार में गन्‍ना किसानों के बकाये का भी योगी सरकार में भुगतान .

गिरीश पांडेय

लखनऊ । युवाओं की बेरुखी और रसातल में पहुंचे जनाधार को लेकर सपाई कुनबे में हड़कंप मच गया है । देश,दुनिया में योगी सरकार के काम की तारीफ और जनता के बीच जबरदस्‍त लोकप्रियता से विपक्षी खेमे में घबराहट है । मंगलवार को इसका नजारा समाजवादी पार्टी में दिखा । आनन फानन में प्रेस कांफ्रेंस करने पहुंचे अखिलेश यादव ने झूठे आंकड़ों के सहारा युवाओं को भ्रमित करने का प्रयास किया । अयोध्‍या में राम भक्‍तों पर गोली चलवाने वाली पार्टी के मुखिया ने खुद के हिन्‍दू होने की दुहाई भी दी ।

अपनी सरकार में उत्‍तर प्रदेश को अपराध प्रदेश बनाने वाले अखिलेश यादव ने अपराध के झूठे आंकड़े पेश कर भ्रम फैलाने की कोशिश की। एनसीआरबी की ताजा रिपोर्ट के आंकड़ें अखिलेश को आइना दिखाते हैं । योगी सरकार बनने के बाद उत्‍तर प्रदेश में महिला और बाल अपराध समेत अपराध के आंकड़े सबसे कम हैं । योगी सरकार बनने के बाद उत्‍तर प्रदेश महिलाओं के लिए देश में सबसे सुरक्षित राज्‍य बन गया है । देश के 21 बड़े राज्‍यों और राष्‍ट्रीय औसत के मुकाबले भी उत्‍तर प्रदेश में महिला अपराध सबसे कम है।

अखिलेश सरकार के मुकाबले योगी सरकार में दुष्‍कर्म के मामलों में 32 फीसदी कमी आई है । एनसीआरबी के मुताबिक अखिलेश सरकार में 2013 में 2593, 2014 में 2990 और 2015 में 2642 महिलाएं दुष्‍कर्म का शिकार हुई। पिछली सरकारों के दौरान समानांतर सत्‍ता चला रहे माफियाओं को जेल में डालने के साथ योगी सरकार ने उनके घरों पर सरकारी बुलडोजर चला कर अपराध के समूल नाश का अभियान छेड़ रखा है। न्‍याय दिलाने और महिलाओं के अपराधियों को सजा दिलाने के मामले में योगी सरकार नंबर वन है।

योगी सरकार ने बलात्कार के मामलों में 5 अपराधियों को फांसी के ताख्ते पर पहुंचाने के साथ ही 193 मामलों में आजीवन करावास की सजा दिलायी है । प्रदेश में महिलाओं और बलिकाओं के साथ घटित घटनाओं पर कार्यवाही करते हुए पोक्सों एक्ट के अभियुक्तों के खिलाफ सरकार ने न्यायलय में साक्ष्यों के आधार पर मजबूत पैरवी करते हुए सजा दिलाने का काम किया है । पोक्सों एक्ट में आजीवन करावास के 721 वादों में सजा सुनिश्निचत करायी है ।

सपा सरकार के दौरान बेरोजगारी और भुखमरी झेल रहे युवाओं को योगी सरकार ने रोजगार का तोहफा दिया है । एमएसमएमई और ओडीओपी के जरिये स्‍थानीय स्‍तर पर लाखों लोगों को रोजगार और व्‍यापार से जोड़ा गया । योगी सरकार ने चार साल में 4 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी। आत्‍म निर्भर उत्‍तर प्रदेश कार्यक्रम के तहत 1.25 करोड़ को रोजगार के साथ मनरेगा में 27 करोड़ मानव दिवस सृजित करने का रिकार्ड बनाया। एमएसएमई इकाइयों के जरिये 33 लाख को रोजगार दिया। 58758 महिलाओं को बैकिंग करेस्‍पोडेंट सखी बना कर रोजगार दिया। मिशन रोजगार के तहत लगातार युवाओं को रोजगार से जोड़ने का अभियान चल रहा है।

कोरोना से लड़ने के योगी माडल की डब्‍ल्‍यूएचओ समेत पूरी दुनिया ने तारीफ की । कोविड जांच के मामलों में यूपी नंबर वन है। सबसे ज्‍यादा कोविड हास्पिटल यूपी में बने हैं। सबसे ज्‍यादा कोविड मरीजों का योगी सरकार ने इलाज कराया । सबसे ज्‍यादा मेडिकल कालेज योगी सरकार में बने। योगी सरकार में किसानों के लिए सबसे अधिक काम हुआ । 86 लाख किसानों के 36 हजार करोड़ रुपये का ऋण माफ किया। गन्‍ना किसानों को रिकार्ड 1.12 लाख करोड़ रुपये का भुगतान किया। अखिलेश सरकार के दौरान गन्‍ना किसानों के बकाये का भी योगी सरकार ने भुगतान किया।

आस्‍ट्रेलिया और ब्रिटेन में छुटटी मनाने वाले अखिलेश यादव वेब सीरीज में हिन्‍दू धर्म के अपमान पर कहते हैं कि उनके पास अमेजन नहीं है। जबकि योगी सरकार हिन्‍दू धर्म और देवी,देवताओं का अपमान करने वालों को सबक सिखा रही है ।  शिक्षा के बुनियादी ढांचे से लेकर उच्‍च शिक्षा तक योगी सरकार ने नए मानक तय किए है। अखिलेश सरकार में जर्जर और ध्‍वस्‍त प्राथमिक शिक्षा व्‍यवस्‍था को न सिर्फ दुरुस्‍त किया बल्कि कान्‍वेंट स्‍कूलों के मुकाबले ला खड़ा किया। कोरोना के दौरान भी योगी सरकार ने मिड डे मील की सुविधा नहीं रुकने दी। 1 करोड़ 83 लाख बच्‍चों के अभिभावकों के खातों में मिड डे मील की धनराशि भेजी।

धान खरीद के मामले में योगी सरकार अव्‍वल रही। दो महीने पहले ही धान खरीद का कार्यकारी लक्ष्‍य पूरा करने वाला यूपी देश का पहला राज्‍य बना। निवेश के मामले में योगी सरकार ने पिछली सभी सरकारों को मीलों पीछे छोड़ दिया। देशी और विदेशी कंपनियों ने योगी सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर यूपी में हजारों करोड़ का निवेश किया। ईज आफ डु‍इंग बिजनेस के मामले में योगी सरकार ने यूपी को देश में दूसरे स्‍थान पर पहुंचाया। देशी पर्यटकों के मामले में उत्‍तर प्रदेश देश में पहली बार नंबर वन बना है।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button