National

पुलवामा अटैक की बरसी पर ब्लैक डे मना रहा देश

मोदी , शाह, राजनाथ ने पुलवामा शहीदों को दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली । देश आज 14 फरवरी को ब्लैक डे मना रहा है। आज से ठीक 4 साल पहले कुछ ऐसा हुआ जिसने हर देशवासी की आंखें नम कर दीं। आज ही का दिन था जब जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था जो कि भारत का सबसे बड़ा हमला था, जिसमें भारत के 40 जवान शहीद हो गए थे। साल 2019 में एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट से लदे वाहन से जम्मू से श्रीनगर जा रही सीआरपीएफ की बस को टक्कर मार दी थी।

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। 14 तारीख 2019 समय दोपहर करीब साढ़े तीन बजे जब 78 बसों का काफिला जम्मू-श्रीनगर हाईवे से गुजर रहा था। इन बसों में करीब 2500 जवान सवार थे। इस दौरान जैशे मोहम्मद के एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट से लदे एक वाहन से इन जवानो की बस में टक्कर मार दी, जिसके बाद अचानक एक धमाका हुआ और सब तितर-बितर हो गया, जिस बस की टक्कर हुई उसके परखच्चे उड़ गए और बस में सवार 40 जवान शहीद हो गए थे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया; हम अपने उन वीर नायकों को याद करते हैं, जिन्हें हमने इस दिन पुलवामा में खो दिया था। हम उनके सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे। उनका साहस हमें एक मजबूत और विकसित भारत बनाने के लिए प्रेरित करता है।(वीएनएस)

मोदी , शाह, राजनाथ ने पुलवामा शहीदों को दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तथा कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने मंगलवार को पुलवामा के शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।श्री मोदी ने अपने ट्वीट में कहा,“अपने वीर नायकों को याद कर रहा हूं, जिन्हें हमने इस दिन पुलवामा में खो दिया था।”उन्होंने आगे कहा,“ हम उनके सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे। उनका साहस हमें एक मजबूत और विकसित भारत बनाने के लिए प्रेरित करता है।”

श्री शाह ने ट्वीट किया,“मैं वर्ष 2019 में आज ही के दिन पुलवामा में हुए भीषण आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि देता हूं। देश उनके बलिदान को कभी नहीं भूल सकता।” उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में उनकी वीरता और अदम्य साहस हमेशा प्रेरणास्रोत रहेगा।”श्री सिंह ने कहा,“वर्ष 2019 में पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों को मेरी श्रद्धांजलि। देश इन जवानों के साहस और बलिदान को सलाम करता है। पूरा देश उनके परिवारों के साथ मजबूती से खड़ा है।”

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट किया,“ हम पुलवामा शहीदों के सर्वोच्च बलिदान के प्रति श्रद्धा रखते हैं। हम राष्ट्र की सेवा में उनके अदम्य साहस और साहस को याद करते हैं। कहीं ऐसा न हो कि हम भूल जाएं।”कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कहा , “ भारत उनके सर्वोच्च बलिदान को हमेशा याद रखेगा।”

पुलवामा हमले पर दिग्विजय के ट्वीट से शुरु हुई राजनीति

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के पुलवामा हमले पर आज किए ट्वीट के बाद एक बार फिर राजनीति शुरु हो गई है।श्री सिंह ने अपने ट्वीट में कहा, ‘आज के दिन हम खुफिया चूक का परिणाम रहे पुलवामा हमले में मारे गए 40 जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। मुुझे उम्मीद है कि सभी शहीदों के परिवारों का उचित पुनर्वास हो गया होगा।’इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि दिग्विजय सिंह का ट्वीट आईएसआई का ट्वीट लग लग रहा है। कांग्रेस की आदत हो गई है शहीदों की शहादत पर तंज कसने और उनके मनोबल तोड़ने वाले बयान देने की।(वार्ता)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: