National

प्रधानमंत्री उजाला योजना से रोशन हो रहा देश : हेमेन्द्र

बालाघाट । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चलाई जा रही उजाला योजना से देश रोशन हो रहा है। इस योजना से धन की ऊर्जा, बचत के साथ कार्बन उत्सर्जन में भी कमी आ रही है। 36.74 करोड़ से अधिक एलईडी बल्ब वितरित हुए हैं, जिससे 19,087 करोड़ रुपये से ज्यादा की प्रतिवर्ष बचत हो रही है। आज देश के कई घर जगमगा रहे हैं। इससे वाकई में महिलाओं को सम्मान मिला है। आगे क्षीरसागर ने कहा, स्वच्छ ईंधन, बेहतर जीवन के जयघोष से केंद्र सरकार नें 1 मई 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेतृत्व में एक सामाजिक कल्याण योजना- `प्रधानमंत्री उज्जवला योजना` की शुरूआत की थी।

यह योजना एक धुँआरहित ग्रामीण भारत की परिकल्पना करती है। अभी तक करोड़ों परिवारों, विशेषकर गरीबी रेखा से नीचे रह रही महिलाओं को रियायती एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध हुए। योजना से एलपीजी के उपयोग में वृद्धि हुई और स्वास्थ्य संबंधी विकार, वायु प्रदूषण एवं वनों की कटाई को कम करने में मदद मिली। रोजगार के संसाधन बढ़े हैं, सुलभ ईंधन मुहैया हुआ है। वहीं हेमेन्द्र क्षीरसागर ने कहा, महिला सशक्तिकरण, ऊर्जा सक्षमता की दिशा में प्रधानमंत्री उजाला योजना कारगर और मील का पत्थर साबित हो रही है। इस कालजयी कदम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेतृत्व शील केन्द्र सरकार का जितना भी आभार व्यक्त किया जाए उतना ही कम होगा।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button