National
15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री को रिपोर्ट की प्रति भेंट की
नई दिल्ली : पन्द्रहवें वित्त आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वर्ष 2021-22 से वर्ष 2025-26 की अवधि के लिए आयोग की रिपोर्ट की एक प्रति भेंट की। वित्त आयोग ने 4 नवंबर को अपनी रिपोर्ट राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को सौंपी थी। रिपोर्ट प्रस्तुत करने के समय आयोग के अध्यक्ष एन के सिंह, आयोग के सदस्य अजय नारायण झा, अनूप सिंह, डॉक्टर अशोक लाहिड़ी और डॉक्टर रमेश चंद तथा आयोग में सचिव अरविंद मेहता उपस्थित थे। वित्त आयोग कल अपनी रिपोर्ट वित्त मंत्री को सौंपेगा।