NationalState

4 महीने बाद पटरी पर लौटी तेजस, सुबह 6:10 बजे लखनऊ से हुई रवाना…

कानपुर । देश की पहली कारपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस चार माह बाद शनिवार से फिर से लखनऊ-नई दिल्ली वाया कानपुर सेंट्रल चलनी शुरू हो गई है। कोरोना की वजह से इस ट्रेन का संचालन तीन बार बंद हुआ था। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के मद्देनजर तेजस एक्सप्रेस में सैनिटाइजेशन के साथ सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं।

यात्रियों को फेस शील्ड भी दी जाएगी। आईआरसीटीसी की इस ट्रेन का संचालन सप्ताह में चार दिन शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को होगा। सात अगस्त से तेजस एक्सप्रेस (82501/02) लखनऊ जंक्शन से सुबह 6:10 बजे रवाना हुई। कानपुर सेंट्रल पर यह सुबह 7:20 बजे पहुंची। पांच मिनट बाद यहां से नई दिल्ली के लिए रवाना हो गई।

यह दोपहर 12:25 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में नई दिल्ली से दोपहर 3:40 बजे चलकर रात 8:35 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। यहां से पांच मिनट बाद रवाना होकर रात 10:05 बजे लखनऊ पहुंचेगी। इस ट्रेन का गाजियाबाद में भी स्टॉपेज है। बता दें कि कोरोना के चलते तेजस एक्सप्रेस का संचालन 19 मार्च 2020, 23 नवंबर 2020 और चार अप्रैल 2021 को बंद करना पड़ा था।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button