शाहजहांपुर, फरवरी । जिले में लखनऊ से टैक्सी लेकर आ रहे टैक्सी ड्राइवर की अज्ञात बदमाशों ने सोमवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी है ।
पुलिस अधीक्षक (नगर) दिनेश त्रिपाठी ने सोमवार को बताया कि थाना रामचंद्र मिशन के अंतर्गत चंदेरा गांव के पास आज सुबह एक टैक्सी संदिग्ध रूप से खड़ी देखी गई, पुलिस मौके पर पहुंची तो उसके अंदर एक युवक की लाश बरामद हुई जिसकी गर्दन में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
उन्होंने बताया कि मृतक विपिन शुक्ला (40) हरदोई जनपद के पाली थाने का रहने वाला है और यह लखनऊ में ओला कंपनी में अपनी गाड़ी चलाता है। पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।