पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, तीन की मौत
अमेठी । उत्तर प्रदेश के अमेठी में बीती रात दर्दनाक हादसा हो गया, जहां कार के पेड़ से टकरा जाने के कारण एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं। कार सवार शादी में शामिल होने के बाद रायबरेली से लौट रहे थे। तभी गौरीगंज के पास ये घटना हो गई। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख जताया है।
पुलिस ने बताया कि घटना देर रात करीब 2.30 बजे हुई, जब कार सवार लोग एक शादी में शामिल होने के बाद रायबरेली से अमेठी लौट रहे थे. इसी बीच गौरीगंज के गोपाला गांव के पास उनकी कार पेड़ से टकरा गई। जिसके चलते तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि, तीन लोग घायल हो गए।पुलिस के मुताबिक, इस हादसे में आलोक सिंह (55), संतोष सिंह (45) और दीपा (30) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अनुष्का, निहारिका और मनवीर को घायल अवस्था में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायबरेली में भर्ती कराया गया है।(वीएनएस)