UP Live

डबल इंजन सरकार किसानों को दे रही अनुदान, उठाएं लाभ: शाही

कृषि मंत्री ने कानपुर में किसानों से किया संवाद.किसानों को दिया प्रमाण पत्र, ट्रैक्टर की चाबी व मिनीकिट.मझवां विधायक ने भी किसानों को किया जागरूक.अब तक 6.90 लाख से अधिक किसानों ने किया प्रतिभाग.

  • लखनऊ के बहरू गांव में 67 फीसदी किसानों ने फॉर्मर रजिस्ट्री के तहत कराया पंजीकरण

लखनऊ : योगी सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने विकसित कृषि संकल्प अभियान 2025 के अंतर्गत मंगलवार को कानपुर नगर के विकासखण्ड बिल्हौर के ग्राम सरैया दस्तम (अरॉल) में कृषक-वैज्ञानिक संवाद में प्रतिभाग किया। उन्होंने अन्नदाता किसानों को सुझाव दिया कि कृषि में अधिक लाभ प्राप्त करने के लिए कृषक उत्पादक संगठन का गठन करते हुए फसल का उत्पादन, प्रसंस्करण एवं विपणन कर अधिक लाभ उठाएं। एफपीओ द्वारा अधिक लाभ प्राप्त करने के लिए एफपीओ शक्ति पोर्टल पर पंजीकरण अवश्य करायें।

उन्होंने कहा कि कृषि में प्रति इकाई अधिक उत्पादन प्राप्त करने के लिए नई प्रजाति, मल्टी लेयर कृषि का भी प्रयोग करें और इस विषय पर कृषि वैज्ञानिकों से परिचर्चा अवश्य करें। कृषि मंत्री ने कस्टम हायरिंग सेन्टर/फार्म मशीनरी बैंक के लाभार्थियों को ट्रैक्टर की चाबी, उन्नत प्रजाति के बीजों की मिनीकिट एवं विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियो को प्रमाण पत्र वितरित किया तथा किसानों को सुझाव दिया कि सरकार द्वारा पीएम कुसुम योजना, ढैंचा बीज, जिप्सम, खेत तालाब, ड्रिप एवं स्प्रिंकलर एरिगेशन, कृषि यंत्रों आदि पर विभिन्न योजना के अंतर्गत अनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है। इसका लाभ प्राप्त करके अपनी खेती की लागत कम करें।
इस दौरान चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति डॉ. आनंद कुमार, निदेशक (कृषि सां0 एवं फसल बीमा) सुमिता सिंह, अपर कृषि निदेशक (कृषि रक्षा) टी.एम. त्रिपाठी, संयुक्त कृषि निदेशक कानपुर देव शर्मा व कृषि विश्वविद्यालय कानपुर, कृषि विज्ञान केन्द्र कानपुर देहात, उन्नाव के कृषि वैज्ञानिक आदि मौजूद रहे।

मीरजापुर में किसानों को किया गया प्रोत्साहित

कृषक को प्रोत्साहित करने के लिए मीरजापुर जनपद के ग्राम मोहनपुर भौरख विकासखण्ड पहाड़ी में मझवां विधायक सुचिष्मिता मौर्या उपस्थित रहीं। विकास खण्ड पहाड़ी के क्षेत्र पंचायत प्रमुख इंद्रबहादुर पांडेय, भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान वाराणसी के वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र मिर्जापुर के कृषि वैज्ञानिक, उप कृषि निदेशक मिर्जापुर एवं अन्य अधिकारियों ने अन्नदाता किसानों को जलवायु परिवर्तन की स्थिति में लाभकारी उत्पादन हेतु जैविक एवं प्राकृतिक खेती, मृदा स्वास्थ प्रबन्धन, श्री अन्न का उत्पादन, नवीन तकनीक से प्रसंस्करण करते हुए मांग के आधार पर विपणन कर अधिक लाभ प्राप्त करने हेतु सुझाव दिया गया। विधायक ने किसानों को वैज्ञानिकों से नवीन प्रजाति, शोध एवं तकनीकी खेती पर चर्चा कर अपनाने हेतु प्रेरित किया।

खेती की नई तकनीक की दी जानकारी

लखनऊ के ग्रामसभा बहरू विकासखण्ड काकोरी में संयुक्त कृषि निदेशक, ब्यूरो एके सिंह के द्वारा खेती की नई तकनीकों, पीएम किसान सम्मान निधि, फार्मर रजिस्ट्री जिप्सम का प्रयोग, ढैंचा की उपयोगिता एवं फसल बीमा पर चर्चा की गयी। साथ ही केन्द्रीय उपोष्ण वागवानी संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. आलोक कुमार गुप्ता, डॉ. अन्जु बाजपेयी, भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान लखनऊ के वैज्ञानिक डॉ. मनोज कुमार त्रिपाठी व अन्य कृषि विज्ञान केन्द्र लखनऊ के वैज्ञानिक डॉ. राम प्रकाश साहू, राम लखन शाक्य आदि ने भी कृषि से संबंधित विषयों पर कृषकों से चर्चा की गई। ग्राम सभा बहरू में 831 किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। योजना के अंतर्गत ग्राम सभा में अब तक 3 करोड़ से अधिक की धनराशि किसानों को प्राप्त हो चुकी है। अब तक लगभग 67 प्रतिशत लाभार्थी फार्मर रजिस्ट्री में पंजीकरण करा चुके हैं।

6.90 लाख से अधिक किसानों ने किया प्रतिभाग

प्रदेश के 75 जनपदों में अब तक लगभग 4050 स्थानों पर विभिन्न गणमान्य जनप्रतिनिधि/कृषि वैज्ञानिकों, कृषि एवं सहवर्ती विभाग के अधिकारियों के साथ आज छठे दिन तक लगभग 6,90,000 से अधिक किसानों ने प्रतिभाग किया। अभियान के संचालन हेतु कृषि निदेशक द्वारा प्रदेश के 38 अधिकारियों को नामित करते हुए निर्देशित किया गया कि नामित जनपदों में प्रतिभाग कर जनपदीय टीम को मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान करें।

योगी सरकार का ऐतिहासिक फैसला, पूर्व अग्निवीरों को यूपी पुलिस और पीएसी में मिलेगा 20% आरक्षण

BABA GANINATH BHAKT MANDAL  BABA GANINATH BHAKT MANDAL

Related Articles

Back to top button