अनपरा,सोनभद्र– सीबीआई ने आनलाइन बाल पोर्नोग्राफी (अश्लील सामग्री) रैकेट का भंडाफोड़ किया है। जो उत्तर प्रदेश के जनपद सोनभद्र अंतर्गत अनपरा का रहने वाला एक इंजीनियर है।जो कथित तौर पर इंस्टाग्राम पर चला रहा था। यह जानकारी अधिकारियों ने शुक्रवार को दी। अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने सोनभद्र के अनपरा निवासी नीरज यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है जिसके पास बीटेक की डिग्री है। उन्होंने बताया कि यादव लॉकडाउन से पहले राष्ट्रीय राजधानी में काम कर रहा था।अधिकारियों ने बताया कि यादव 2019 से ऑनलाइन रैकेट चला रहा था, इंस्टाग्राम पर विज्ञापन कर रहा था। यादव ने व्हाट्सऐप, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया मंचों के माध्यम से आपत्तिजनक सामग्री व्यक्तियों के साथ साझा की। वह कथित तौर पर बाल यौन शोषण सामग्री और बाल पोर्नोग्राफी सामग्री के लिए ऑनलाइन भुगतान प्लेटफार्म के माध्यम से पैसे लेता था। उससे विस्तार से पूछताछ की गई है तथा अन्य व्यक्ति भी जांच के दायरे में हैं।सोनभद्र जिले में स्थित उसके आवास पर छापेमारी की है जहां से उसका मोबाइल फोन जब्त किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि यादव के मोबाइल फोन को फोरेंसिक विश्लेषण के लिए भेज दिया गया है। सीबीआई प्रवक्ता आर के गौड़ ने कहा, ‘‘आरोपी आपत्तिजनक सामग्री की बिक्री के लिए इंस्टाग्राम पर विज्ञापन दे रहा था, जिसमें बाल पोर्नोग्राफिक सामग्री भी शामिल थी।