
Crime
सोनभद्र: अनपरा तापीय परियोजना के डिस्चार्ज पानी में बहे पति-पत्नी की मौत
सोनभद्र : उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में स्थित अनपरा तापीय परियोजना से निकलने वाले डिस्चार्ज पानी में संदिग्ध परिस्थितियों में डूबे पति-पत्नी के शव रविवार को निकाले गये।पुलिस सूत्रों के अनुसार अनपरा थाना क्षेत्र के डिबुलगंज धरिकार बस्ती निवासी दिलीप (19) और उसकी पत्नी धनवंती देवी (18) शनिवार की शाम अनपरा परियोजना के छटघाट पर गए थे। बताया जा रहा है कि इसी दौरान धनवंती नहाने के लिए पानी में उतर गई। कुछ देर बाद वह डूबने लगी। उसे बचाने के लिए दिलीप ने भी छलांग लगा दी। देखते ही देखते दोनों लापता हो गए। इसकी सूचना घर वालों को हुई तो वे भी पहुंच गए। डिस्चार्ज चैनल से लेकर रिहन्द जलाशय तक दोनों को ढूंढ़ने के लिए खूब मशक्कत हुई लेकिन अंधेरे में कुछ पता नहीं लग सका।(वार्ता)