प्रतापगढ़ (उ.प्र.), जनवरी । रानीगंज थानाक्षेत्र के टंडवा गाँव में गुरुवार सुबह एक बेटे ने अपने वृद्ध पिता की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी।
थाना प्रभारी संजय पाण्डेय ने बताया कि अभय कुमार ने अपनी पत्नी को मारा पीटा था, जिसके कारण वह मायके चली गयी। पिता रामदास :70: ने अभय को पत्नी व बच्चों को लाने के लिए कहा। इसी को लेकर दोनों में कहा सुनी हुई थी।
पाण्डेय ने बताया कि सुबह अभय ने सोते समय ही पिता पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। रामदास की घटनास्थल पर मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि आरोपी अभय के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर शव को अंत्यपरीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है ।