CrimeUP Live

अमेठी में दलित प्रधानपति की जलाकर हत्या, स्मृति ईरानी का आरोपियों की गिरफ्तारी का निर्देश

अमेठी । यूपी के अमेठी जिले के मुंशीगंज इलाके में दलित प्रधानपति की कल देर रात जलाकर हत्या कर दी गई। इस मामले में परिजनों ने विरोधियों पर हत्या का आरोप लगाया है। परिवालों की तहरीर पर पांच लोगों पर नामजद हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
उधर, मामले जानकारी होते ही केंद्रीय मंत्री व सांसद स्मृति ईरानी ने डीएम को फोन कर परिवार को आर्थिक मदद के लिए निर्देशित किया। इसके साथ ही एसपी दिनेश सिंह  से भी फोन पर बात की। स्मृति ने सभी आरोपियों जल्द-जल्द गिरफ्तारी कर कड़ी कार्रवाई करें। जानकारी के अनुसार मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र के बंदोइया गांव निवासी  40 वर्षीय अर्जुन पुत्र रामचरण कोरी  गुरुवार की देर रात लगभग गांव के ही एक व्यक्ति के मकान की बाउंड्री के अंदर जली हुई अवस्था में पाए गए। परिजन इलाज के लिए उन्हें सीएचसी नौगिरवा ले गए। जहां से डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल सुल्तानपुर रेफर कर दिया। सुल्तानपुर से उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर किया गया। लखनऊ ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। शव  घर पहुंचने पर मृतक के परिजनों में हाहाकार मच गया। सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल मृतक के घर पहुंच गया।

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button