State

सड़क हादसे में नेपाल के छह श्रद्धालुओं की मौत

सलेम/चेन्नई । तमिलनाडु के सलेम में गुरुवार को एक सड़क हादसे में नेपाल के छह श्रद्धालुओं की मौत हो गयी जबकि 24 अन्य घायल हो गये । मरने वालों में दो महिलायें भी हैं । पुलिस ने यह जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि सलेम बेंगलुरू राजमार्ग पर एक बस और श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस में भीषण टक्कर हुई। । मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने छह श्रद्धालुओं की मौत पर शोक जताया। उन्होंने कहा कि यह हादसा आज सुबह उस वक्त हुआ जब श्रद्धालु कन्याकुमारी से राजस्थान जा रहे थे । तमिलनाडु विधानसभा में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हादसा रात एक बजे के बाद हुआ। उन्होंने बताया कि बस में यात्रा कर रही दो महिलाओं समेत छह लोगों की इस हादसे में मौत हो गयी ।

Related Articles

Back to top button