Crime

छत्तीसगढ़ में मुठभेड में छह माओवादी मारे गए

जगदलपुर : छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को नारायणपुर, दंतेवाडा, बस्तर और कोंडागांव सरहद में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में छह माओवादी मारे गए। इन दिनों एंटी नक्सल ऑपरेशन सघन रूप से चलाया जा रहा है। इसके तहत पांच जिले के सरहद में पुलिस की संयुक्त कारवाई करते हुए छह माओवादी को मार गिराया गया इनमें से तीन बर्दीधारी महिला नक्सली एवं तीन पुरुष नक्सली शामिल है। जिनमें चार आठ लाख के ईनामी नक्सली शामिल है।

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुदंरराज पी ने शनिवार को यहां पत्रकारों को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसके बाद तलाशी की गई इस दौरान एक नग 303 एवं 315 रायफल सहित 12 बोर बंदूक एवं बीजीएल लांचर भी बरामद की गई हैं ।उन्होंने बताया कि इस मुठभेड़ में तीन जिला रिजर्व के पुलिस जवान घायल हुए जिनमें पुलिस उप-निरिक्षक कचरू राम कोर्राम, आरक्षक मंगलू राम कुमेटी तथा भारतसिंह को आज बेहतर इलाज के लिए रायपुर भेजा गया हैं ।

उन्होंने बताया कि मारे माओंवादी मासिया उर्फ मेसिया मंडावी उम्र 32 वर्ष टीम कमांडर प्लाटून नं. 02 सेक्शन, 08 लाख का ईनामी, जयराम सलाम 05 लाख का ईनामी, रमेश कोर्राम डीप्टी कमांडर 08 लाख का ईनामी, सन्नी उर्फ सुंदरी 08 लाख के ईनामी, सजन्ती पोयाम 08 लाख का ईनामी तथा जननी उर्फ जन्नी 01 लाख का ईनामी शामिल है।श्री सुन्दरराज ने बताया गया कि बस्तर संभाग में वर्ष-2024 में अभी तक कुल 71 मुठभेड़ हुये तथा 123 माओवादियों के शव एवं 136 हथियार बरामद किए गए।

इसी प्रकार वर्ष 2024 में अब तक कुल-399 माओवादियों द्वारा शासन के समक्ष समाज की मुख्यधारा में जुड़ने के लिये आत्मसमर्पण किया गया है। (वार्ता)

Website Design Services Website Design Services - Infotech Evolution
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Graphic Design & Advertisement Design
Back to top button